ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशपहल:ब्रिटिश पार्लियामेंट की कैंटीन में आम लोग कर सकेंगे लंच-डिनर

पहल:ब्रिटिश पार्लियामेंट की कैंटीन में आम लोग कर सकेंगे लंच-डिनर

ब्रिटिश संसद के निचले सदन यानी 'हाउस आॅफ कॉमन्स' ने अपने लग्जरी डाइनिंग रूम्स के दरवाजे आम जनता के लिए खोल दिए हैं। इतना ही नहीं यहां कई शादियों के रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन हुआ है। इसके...

Strangers' Dining Room - UK Parliament
1/ 3Strangers' Dining Room - UK Parliament
House of Commons - The Members' Dining Room
2/ 3House of Commons - The Members' Dining Room
Scintillating Members Dining Room House Of Commons
3/ 3Scintillating Members Dining Room House Of Commons
लाइव हिन्दुस्तान टीम,लंदनMon, 15 Jan 2018 03:41 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्रिटिश संसद के निचले सदन यानी 'हाउस आॅफ कॉमन्स' ने अपने लग्जरी डाइनिंग रूम्स के दरवाजे आम जनता के लिए खोल दिए हैं। इतना ही नहीं यहां कई शादियों के रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन हुआ है। इसके पीछे मकसद था, टैक्सपेयर्स के पैसों से सांसदों को कैं​टीन में दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म करना। 'हाउस आॅफ कॉमन्स' स्थित रेस्टोरेंट साल 2011 से अब तक घाटे में चल रहा है। इस महीने के आखिरी में प्रशासन ने इस रेस्टोरेंट को आम लोगों के लिए खोल दिया। आम लोग जब पार्लियामेंट सेशन में ना हो उस वक्त सांसदों के डाइनिंग रूम में भी लंच और डिनर के लिए रिजर्वेशन करा सकते हैं। डिनर के साथ ही रेस्टोरेंट पगइन रूम में ड्रिंक का भी न्यौता दे रहा है। वहीं, 'हाउस आॅफ कॉमन्स' प्रशासन अपने बैंक्वेटिंग रूम्स में विभिन्न कार्यक्रमों सहित वेडिंग रिसेप्शन आदि के आयोजन का भी आॅफर दे रहा है। आम लोगों के लिए ये बहुत ही उत्साहजनक है कि वो अपने देश की संसद के कैं​टीन में लंच और डिनर करने का अवसर पा रहे हैं। इसे लेकर आम लोगों में काफी उत्सुकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें