ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशसिक्किम में झड़प के बाद चीन के मीठे बोल, कहा- सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं

सिक्किम में झड़प के बाद चीन के मीठे बोल, कहा- सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं

बीते हफ्ते सिक्किम के नाकु ला में हुई झड़प से भारत और चीन के सैनिक कथित तौर पर घायल हो गए। दरअसल, चीन के सैनिकों ने इस क्षेत्र में कब्जा करने की कोशिश की थी, जिसे रोकने में भारतीय सैनिक पूरी तरह सफल...

सिक्किम में झड़प के बाद चीन के मीठे बोल, कहा- सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं
हिन्दुस्तान टाइम्स,बीजिंगMon, 25 Jan 2021 04:44 PM
ऐप पर पढ़ें

बीते हफ्ते सिक्किम के नाकु ला में हुई झड़प से भारत और चीन के सैनिक कथित तौर पर घायल हो गए। दरअसल, चीन के सैनिकों ने इस क्षेत्र में कब्जा करने की कोशिश की थी, जिसे रोकने में भारतीय सैनिक पूरी तरह सफल रहे। अब चीन के विदेश मंत्रालय ने इस झड़प की रिपोर्ट्स को गलत बताया है और कहा है कि सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए बीजिंग प्रतिबद्ध है।

चीनी विदेश मंत्रालय की रोजाना होने वाली प्रेस ब्रीफिंग के दौरान प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा, 'जिस वाकये का आप जिक्र कर रहे हैं, उसके बारे में बताने के लिए मेरे पास कुछ भी नहीं है। मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि भारत के साथ सीमा पर तैनात हमारे सैनिक शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

इसके आगे उन्होंने कहा, 'हम भारत से भी इसी दिशा में आगे बढ़ने का निवेदन करते हैं और ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचने के लिए कहेंगे जिससे सीमा पर स्थिति बिगड़े या तनाव बढ़े। हमें उम्मीद है कि दोनों देश मतभेद मिटाने के लिए पर्याप्त कार्रवाई करेंगे और सीमा पर शांति तथा स्थिरता बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाएंगे।'

बता दें कि इससे पहले भारतीय सेना ने चीनी सेना के साथ झड़प की पुष्टि की थी। हालांकि, उसने कहा कि यह एक मामली झड़प थी और इस मसले को स्थानीय कमांडरों के स्तर पर सुलझा लिया गया था। सूत्रों के मुताबिक चीन के सैनिकों ने नॉर्थ सिक्किम के ना कूला सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ चीनी सैनिक घायल भी हुए हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें