ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशजब जर्मनी की सड़क पर बहने लगी चॉकलेट की 'नदी', जानें कैसे

जब जर्मनी की सड़क पर बहने लगी चॉकलेट की 'नदी', जानें कैसे

जर्मनी के वेस्टोनन शहर की सड़कों पर सोमवार रात को चॉकलेट की 'नदी' बह निकली। दरअसल, शहर की DreiMeister चॉकलेट फैक्टरी के एक टैंक के ओवरफ्लो होने के कारण पास के वेस्टस्ट्रेसे रोड पर लिक्विड...

जब जर्मनी की सड़क पर बहने लगी चॉकलेट की 'नदी', जानें कैसे
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 13 Dec 2018 03:18 PM
ऐप पर पढ़ें

जर्मनी के वेस्टोनन शहर की सड़कों पर सोमवार रात को चॉकलेट की 'नदी' बह निकली। दरअसल, शहर की DreiMeister चॉकलेट फैक्टरी के एक टैंक के ओवरफ्लो होने के कारण पास के वेस्टस्ट्रेसे रोड पर लिक्विड चॉकलेट बहने लगी, जो कि एक नदी जैसी दिख रही थी। थोड़ी देर बाद ठंड के कारण रोड़ पर ही एक टन के करीब लिक्विड चॉकलेट जम गई और किसी कारपेट की तरह दिखाई देने लगी।

UAE: मंगेतर को WhatsApp पर 'इडियट' कहना पड़ा भारी, हुई 2 महीने की जेल

Werl Fire Department ने बयान जारी कर इस घटना की सूचना दी। स्थानीय दमकल विभाग ने बताया कि रोड को करीब दो घंटे बंद रखकर साफ किया गया। जिसे साफ करने में काफी लोग और मेहनत की जरूरत पड़ी। इस घटना से ट्रेफिक को डायवर्ट करना पड़ा। इससे पहले भी पोलैंड में एक टैंकर के पलटने से 12 टन चॉकलेट एक हाईवे पर बहने लगी थी।

गजब का जज्बा ! 102 साल की दादी मां ने 14 हजार फीट से लगाई छलांग

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें