Hindi Newsविदेश न्यूज़Chinese nuclear scientist dies in suspicious circumstances after falling from building
चीन के टॉप परमाणु वैज्ञानिक की रहस्यमयी मौत से सनसनी, कहीं कोई साजिश तो नहीं?

चीन के टॉप परमाणु वैज्ञानिक की रहस्यमयी मौत से सनसनी, कहीं कोई साजिश तो नहीं?

संक्षेप: चीन के एक जाने माने न्यूक्लियर साइंटिस्ट की गुरुवार को संदिग्ध हालात में एक बिल्डिंग से गिरने से मौत हो गई। वैज्ञानिक झांग झिजीआन हार्बिन इंजिनीयरिंग यूनिवर्सिटी के न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नॉलोजी...

Sat, 19 June 2021 12:52 PMMrinal Sinha लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

चीन के एक जाने माने न्यूक्लियर साइंटिस्ट की गुरुवार को संदिग्ध हालात में एक बिल्डिंग से गिरने से मौत हो गई। वैज्ञानिक झांग झिजीआन हार्बिन इंजिनीयरिंग यूनिवर्सिटी के न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नॉलोजी कॉलेज के प्रोफेसर थे। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के अनुसार यूनिवर्सिटी के बयान में कहा गया है कि 'पुलिस ने इसे हत्या मानने से इंकार कर दिया है।' हालांकि पुलिस की जांच में अब तक उनकी मृत्यु को लेकर अन्य कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यूनिवर्सिटी ने बताया कि हार्बिन इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय को यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि प्रोफेसर झांग झिजियन की एक इमारत से गिर गए। 17 जून, 2021 को सुबह 9.34 बजे उनकी मृत्यु हो गई। विश्वविद्यालय कॉमरेड झांग झिजियन के निधन पर गहरा दुख और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है। झांग की मौत के बारे में कोई अन्य आधिकारिक बयान नहीं आया और उनका नाम शुक्रवार को विश्वविद्यालय की वेबसाइट की लीडरशिप लिस्ट में बना रहा।

झांग को पिछले साल मई में नवाचार में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। केंद्र सरकार यह सम्मान देती है। उनकी मृत्यु से दो दिन पहले विश्वविद्यालय ने कॉलेज ऑफ अंडरवॉटर एकोएस्टिक इंजिनियरिंग के पूर्व डीन को 41 वर्षीय यिन जिंगवेई को एक नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। 

Mrinal Sinha

लेखक के बारे में

Mrinal Sinha

Senior Sub-Editor

और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।