ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशचीन ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा विमान, पानी और सड़क दोनों से भरेगा उड़ान

चीन ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा विमान, पानी और सड़क दोनों से भरेगा उड़ान

चीन में स्वदेश निर्मित तथा जल और थल दोनों सतहों पर कारगर विमान एजी600 ने शनिवार को पहले परीक्षण के तहत सफलतापूर्वक उड़ान भरी और लैंडिंग की। इसे दुनिया का सबसे बड़ा विमान कहा जा रहा है। चीन की सरकारी...

चीन ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा विमान, पानी और सड़क दोनों से भरेगा उड़ान
एजेंसी,बीजिंगSat, 20 Oct 2018 04:57 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन में स्वदेश निर्मित तथा जल और थल दोनों सतहों पर कारगर विमान एजी600 ने शनिवार को पहले परीक्षण के तहत सफलतापूर्वक उड़ान भरी और लैंडिंग की। इसे दुनिया का सबसे बड़ा विमान कहा जा रहा है। चीन की सरकारी विमानन कंपनी एविएशन इंडस्ट्री कोरपोरेशन ऑफ चाइना द्वारा निर्मित इस विमान ने हूबेई प्रांत के जिंगमेन में उड़ान भरी और बाद में समुद्र में उतरा।

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक सरकारी अखबार चाइना डेली ने बताया कि जलस्थलीय विमान ने स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 51 मिनट पर झांघे जलाशय से उड़ान भरी और वह करीब 15 मिनट तक हवा में रहा। इस महीने की शुरुआत में इसने 145 किलोमीटर की गति के साथ पानी में चलने का पहला परीक्षण पूरा किया था। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, इसका इस्तेमाल मुख्यत: समुद्री बचाव, वन में आग लगने की स्थिति में बचाव कार्य और समुद्री निगरानी के लिए किया जाएगा।

कैंसर पीड़ित को 800 किमी की यात्रा करके डिलीवर किया पिज्ज़ा

सऊदी अरब ने माना, पत्रकार जमाल खशोगी की हो चुकी है मौत

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें