ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशचीन ने नए मिसाइल का परीक्षण किया

चीन ने नए मिसाइल का परीक्षण किया

चीन ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने सशस्त्र बलों की क्षमता में वृद्धि और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े खतरों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए कोरियाई प्रायद्वीप के निकट बोहाई सागर में नए निर्देशित मिसाइल...

चीन ने नए मिसाइल का परीक्षण किया
एजेंसियां,बीजिंगTue, 09 May 2017 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने सशस्त्र बलों की क्षमता में वृद्धि और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े खतरों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए कोरियाई प्रायद्वीप के निकट बोहाई सागर में नए निर्देशित मिसाइल का परीक्षण किया है।

चीन के रक्षा मंत्रालय ने संक्षिप्त बयान में हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया कि मिसाइल का परीक्षण कब किया गया। बयान में कहा गया है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के रॉकेट बल ने हालिया दिनों में नए मिसाइलों और हथियारों का परीक्षण किया। 

मंत्रालय ने कहा, सशस्त्र बलों की क्षमता बढ़ाने और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े खतरों से प्रभावी ढंग से निपटने के लक्ष्य के साथ इन मिसाइलों और हथियारों को विकसित किया गया है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें