ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशसिक्किम गतिरोध: चीन बोला, अगर हम भारत में घुसे तो ‘अव्यवस्था’ फैल जाएगी

सिक्किम गतिरोध: चीन बोला, अगर हम भारत में घुसे तो ‘अव्यवस्था’ फैल जाएगी

सिक्किम सेक्टर के डोका ला सीमा पर जारी गतिरोध के बीच चीन ने फिर से भारत को धमकी दी है। चीन ने मंगलवार को कहा कि भारत के तर्कों को मानकर अगर उसके सैनिक भारत में घुसे तो ‘भयंकर अव्यवस्था’...

सिक्किम गतिरोध: चीन बोला, अगर हम भारत में घुसे तो ‘अव्यवस्था’ फैल जाएगी
बीजिंग | एजेंसी Tue, 22 Aug 2017 07:36 PM
ऐप पर पढ़ें

सिक्किम सेक्टर के डोका ला सीमा पर जारी गतिरोध के बीच चीन ने फिर से भारत को धमकी दी है। चीन ने मंगलवार को कहा कि भारत के तर्कों को मानकर अगर उसके सैनिक भारत में घुसे तो ‘भयंकर अव्यवस्था’ फैल जाएगी। 

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत का यह तर्क ‘हास्यास्पद और विद्वेषपूर्ण’ है कि डोका ला में सीमा पर चीन द्वारा सड़क बनाने से नई दिल्ली को खतरा है। चीन किसी भी देश या व्यक्ति को अपनी सीमाई संप्रभुता के उल्लंघन की इजाजत नहीं देगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, ‘भारतीय पक्ष ने चीन द्वारा रोड बनाने को बहाना बनाकर गैरकानूनी तरीके से सीमा को पार किया है। यह वजह हास्यास्पद और विद्वेषपूर्ण है।’

चीन को खरी-खरी: दो मिलियन से कम आबादी वाले बोत्स‍वाना ने दिया चीन को करारा जवाब, हम तुम्हारे गुलाम नहीं

प्रवक्ता ने कहा, ‘आप इसके बारे में सोच सकते हैं। अगर हम भारत के इस ‘हास्यास्पद’ तर्क को सहन करते हैं, तो कोई भी जिसे अपने पड़ोसी के काम पसंद न हो तो वह अपने पड़ोसी के घर में घुस जाएगा। भारत सीमा पर बड़े पैमाने पर आधारभूत ढांचा कर रहा है जो चीन के लिए खतरा है। तो क्या चीन को भारतीय क्षेत्र में घुस जाना चाहिए? अगर ऐसा होगा तो बहुत अव्यवस्था फैल जाएगी।’

राजनाथ सिंह की उम्मीदों का झटका : 
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एक दिन पहले ही उम्मीद जताई थी कि डोका ला मामले पर चीन जल्द ही ‘सकारात्मक’ कदम उठाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया और न ही कभी विस्तारवादी रुख अपनाया। मगर मंगलवार को चीन ने जवाबी हमला करते हुए अपना आरोप दोहराया कि भारतीय सैनिकों ने अवैध तरीके से सीमा पार की थी। 

डोकलाम तनाव: चीनी सेना ने किया युद्धाभ्यास और हथियारों का प्रदर्शन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें