Hindi Newsविदेश न्यूज़china powerful-rocket-launched-accidentally exploded within 50 second see video - International news in Hindi

VIDEO: फुस्सी निकला चीन का शक्तिशाली रॉकेट, लॉन्च के 50 सेकंड बाद ही फटा; अब उड़ रही खिल्ली

चीन की एक छोटी से गलती उसकी दुनियाभर में किरकिरी करा रही है। उसका सबसे शक्तिशाली रॉकेट  तियानलॉन्ग-3  गलती से लॉन्च हो गया और 50 सेकंड हवा में उड़ने के बाद फट भी गया। देखें वीडियो

VIDEO: फुस्सी निकला चीन का शक्तिशाली रॉकेट, लॉन्च के 50 सेकंड बाद ही फटा; अब उड़ रही खिल्ली
Gaurav Kala एजेंसी, बीजिंगWed, 3 July 2024 11:16 AM
हमें फॉलो करें

अंतरिक्ष के रहस्य जानने के लिए दुनियाभर के देश लगातार रॉकेटों को लॉन्च कर रहे हैं। हालांकि इस बार चीन की एक छोटी से गलती उसकी दुनियाभर में किरकिरी करा रही है। एक चौंकाने वाली घटना में उसका सबसे शक्तिशाली रॉकेट  तियानलॉन्ग-3  गलती से लॉन्च हो गया और 50 सेकंड हवा में उड़ने के बाद फट भी गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मीलों दूर धुआं साफ देखा जा सकता है। इस घटना ने चीन की शी जिनपिंग सरकार को बैकफुट में कर दिया है। खिल्ली उड़ाने के बाद चीनी सरकार ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। 

ऐसी जानकारी मिली है कि चीन के इस शक्तिशाली रॉकेट को लॉन्च अभी नहीं किया जाना था और यह गलती से लॉन्च भी हो गया और रॉकेट में विस्फोट भी हो गया। इस घटना के लिए चीनी सरकार ने एक निजी कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है जो इसे बना रहा था। गनीमत यह रही कि जहां यह रॉकेट जहां गिरा, वहां से इलाका खाली करा दिया गया था, वरना बड़ी त्रासदी घट सकती थी। 

इस मामले में जिम्मेदार कंपनी स्पेस पायनियर ने एक बयान में बताया कि तियानलॉन्ग-3 रॉकेट हेनान प्रांत के गोंगयी काउंटी केंद्र पर जमीनी जांच के दौरान अप्रत्याशित रूप से प्रक्षेपित हो गया। स्पेस पायनियर को बीजिंग तियानबिंग टेक्नोलॉजी के नाम से भी जाना जाता है। स्पेस पायनियर ने इससे पहले अप्रैल 2023 में तियानलोंग-2 रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था और कक्षा में पहुंचाने में सफलता प्राप्त की थी।

सबसे शक्तिशाली रॉकेट
ऐसा बताया जा रहा है तियानलोंग-3 चीन के सबसे शक्तिशाली रॉकेट में से एक था। इसे तियानलोंग-2 से अधिक शक्तिशाली बनाया गया था। इस रॉकेट को पृथ्वी की निचली कक्षा में 17 टन तक का पेलोड ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया था, जो इसके पूर्ववर्ती की 2-टन क्षमता से काफी अधिक है। कंपनी ने बताया कि सौभाग्य से रॉकेट गोंगयी शहर के पहाड़ी इलाके में गिरा और कोई घायल नहीं हुआ क्योंकि रॉकेट परीक्षण के मद्देनजर इलाके को पहले ही खाली करा लिया गया था।

चीनी सरकार ने जांच शुरू की
रॉकेट के गलती से लॉन्च होने और फिर हवा में फटने की घटना के बाद चीनी सरकार ने मामले में जांच शुरू कर दी है। स्पेस पायनियर कई निजी अंतरिक्ष क्षेत्र की कंपनियों में से एक है जो दोबारा इस्तेमाल किए जाने वाले रॉकेट विकसित कर रही है। इससे चीन को स्पेसएक्स के स्टारलिंक के बराबर अपने उपग्रह मंडल को स्थापित करने में मदद मिलेगी। हांगकांग से प्रकाशित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने मामले में बताया कि गोंगयी शहर के फ्लैट में रहने वाले लोगों ने घटना की तस्वीर ऑनलाइन मंचों पर साझा की जिसमें रॉकेट को आसमान में उठते, घने धुएं का निशान छोड़ते हुए, वापस जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है। रॉकेट में केरोसिन और तरल ऑक्सीजन का ईंधन था और हादसे के वक्त उसके बड़ा धमाका हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें