ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशचीन-पाक आर्थिक गलियारे का अफगानिस्तान तक विस्तार भारत के खिलाफ नहीं: चीन

चीन-पाक आर्थिक गलियारे का अफगानिस्तान तक विस्तार भारत के खिलाफ नहीं: चीन

चीन ने कहा कि उसकी महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना भारत के खिलाफ नहीं है और इसको (परियोजना को) किसी तीसरे देश द्वारा प्रभावित नहीं किया जाना चाहिये। उसने यह बात 50 अरब...

चीन-पाक आर्थिक गलियारे का अफगानिस्तान तक विस्तार भारत के खिलाफ नहीं: चीन
एजेंसी ,बीजिंगWed, 27 Dec 2017 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन ने कहा कि उसकी महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना भारत के खिलाफ नहीं है और इसको (परियोजना को) किसी तीसरे देश द्वारा प्रभावित नहीं किया जाना चाहिये। उसने यह बात 50 अरब डॉलर की परियोजना का अफगानिस्तान तक विस्तार करने की पेशकश किए जाने के एक दिन बाद कही।

चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों की मंगलवार को बीजिंग में पहली त्रिपक्षीय बैठक में चीन ने सीपीईसी का विस्तार अफगानिस्तान तक करने की पेशकश की थी। तीनों पक्षों ने आतंकवाद रोधी सहयोग बढ़ाने और किसी भी देश, समूह या व्यक्ति को आतंकवाद के लिये अपनी सरजमीं का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देने का संकल्प जताया था।

चीनी विदेश मंत्री वांग यी के अतिरिक्त पाकिस्तान और अफगानिस्तान से उनके समकक्षों क्रमश: ख्वाजा आसिफ और सलाहुद्दीन रब्बानी ने बैठक में हिस्सा लिया।

सीपीईसी का अफगानिस्तान तक विस्तार करने की चीन की योजना पर भारत में पैदा हुई चिंताओं से संबंधित खबरों के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि परियोजना का विस्तार किसी तीसरे देश को लक्षित करके नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि परियोजना तीनों देशों के साझा हितों की पूर्ति करेगी।   

उन्होंने कहा, ''यह सहयोग किसी देश और पक्ष के खिलाफ नहीं है। किसी भी देश के द्वारा वार्ता और सहयोग को प्रभावित नहीं किया जाना चाहिये।

हालांकि, हुआ ने सीधे तौर पर भारत का नाम नहीं लिया। वह सीपीईसी के बारे में भारत की चिंताओं से संबंधित खबरों पर एक सवाल का जवाब दे रही थीं। सीपीईसी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें