ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशअब समंदर में ड्रैगन की दादागिरी, चीन सागर में लगाया फ्लोटिंग बैरियर; फिलीपीन्स आग बबूला

अब समंदर में ड्रैगन की दादागिरी, चीन सागर में लगाया फ्लोटिंग बैरियर; फिलीपीन्स आग बबूला

China installs floating barrier in South China Sea : शोल, जिसे चीन हुआंगयांदाओ कहता है, दक्षिण चीन सागर में कई विवादित द्वीपों और चट्टानों में से एक है, जो विभिन्न क्षेत्रीय विवादों का घर है।

अब समंदर में ड्रैगन की दादागिरी, चीन सागर में लगाया फ्लोटिंग बैरियर; फिलीपीन्स आग बबूला
Pramod Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 12:34 PM
ऐप पर पढ़ें

China installs floating barrier in South China Sea : पड़ोसी देशों के साथ खराब संबंध रखने वाले चीन ने फिर ऐसा कदम उठाया है, जिससे फिलीपीन्स आग बबूला हो उठा है। दरअसल, ड्रैगन ने विवादित दक्षिणी चीन सागर में फ्लोटिंग बैरियर लगा दिया है। इससे नाराज फिलीपीन्स ने आरोप लगाया है कि उसके नाविकों की दक्षिण चीन सागर में एंट्री बंद हो गई है। फिलीपीन्स ने चीन की इस चाल का कड़े शब्दों में विरोध किया है। 

सोशल मीडिया एक्स पर एक बयान में फिलीपीन तट रक्षक दल के प्रवक्ता जे तारिएला ने कहा कि शुक्रवार को नियमित समुद्री गश्त के दौरान फिलीपीन के जहाजों द्वारा फ्लोटिंग बैरियर देखा गया। इसकी माप लगभग 300 मीटर (984 फीट) थी। बयान में कहा गया है, "फिलीपीन तट रक्षक और मत्स्य पालन और जलीय संसाधन ब्यूरो चीन के तट रक्षक द्वारा बाजो डी मासिनलोक के दक्षिणपूर्वी हिस्से में एक फ्लोटिंग बैरियर की स्थापना की कड़ी निंदा करता है, जो फिलिपिनो मछली पकड़ने वाली नौकाओं को तट में प्रवेश करने से रोकता है और उन्हें उनकी मछली पकड़ने और आजीविका गतिविधियों से वंचित करता है।”

तारिएला ने कथित फ्लोटिंग बैरियर की तस्वीरें भी साझा की हैं और दावा किया है कि तीन चीनी तट रक्षक नौकाओं और एक चीनी समुद्री मिलिशिया सेवा की नाव ने क्षेत्र में फिलीपीन सरकार के जहाज के आगमन के बाद फ्लोटिंग बैरियर लगाया है। फिलीपीन तट रक्षक ने इस सप्ताह की शुरुआत में टूटे हुए विशाल कोरल रीफ के फुटेज साझा किए थे, जिसके बाद अधिकारियों ने चीन पर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विनाशकारी कार्य का आरोप लगाया था।

चीन ने फिलहाल इस मामले पर अपनी प्रतक्रिया नहीं दी है। बता दें कि दक्षिण चीन सागर पर चीन अपना दावा ठोकता रहा है, जबकि पड़ोसी देश चीनी दावे का खंडन करते रहे हैं। इंडोनेशिया और वियतनाम के बीच स्थित यह समुद्र 35 लाख वर्ग किलोमीटर में फैला है। यह सागर इंडोनेशिया, चीन, फिलीपींस, ताइवान, वियतनाम, मलेशिया और ब्रूनेई से घिरा हुआ है। 

चीन ने दक्षिण चीन सागर पर कब्जे के इरादे से पहले यहां बंदरगाह बनाया, फिर हवाई पट्टी बनाई है। बाद में चीन ने पड़ोसी देशों के विरोध के बावजूद वहां आर्टिफिशियल द्वीप तैयार कर लिया। जब विवाद बढ़ा तो चीन ने दावा किया कि दक्षिण चीन सागर से उसका 2000 साल पुराना ताल्लुक है। चीन और पिलीपींस के बीच स्कारबोरी और स्प्रेटली आइलैंड को लेकर विवाद गहराता रहा है। चीन उसे अपना हिस्सा मानता है, जबकि फिलीपीन्स का दावा है कि ये द्वीप उसके हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े