Hindi Newsविदेश न्यूज़China hypersonic missile went around the world in July says top US military official - International news in Hindi

टॉप अमेरिकी सैन्य अधिकारी की चेतावनी- चीन हम पर एकाएक हमला करने में सक्षम, दुनिया भर में घुमाया हाइपरसोनिक मिसाइल

टॉप रैंक के एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने चेतावनी दी है कि चीन एक दिन अमेरिका पर एकाएक परमाणु हमला करने में सक्षम हो सकता है। ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के वाइस चेयरमैन जनरल जॉन हाइटेन ने कहा है कि...

टॉप अमेरिकी सैन्य अधिकारी की चेतावनी- चीन हम पर एकाएक हमला करने में सक्षम, दुनिया भर में घुमाया हाइपरसोनिक मिसाइल
Aditya Kumar पीटीआई, वाशिंगटनFri, 19 Nov 2021 04:29 PM
share Share

टॉप रैंक के एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने चेतावनी दी है कि चीन एक दिन अमेरिका पर एकाएक परमाणु हमला करने में सक्षम हो सकता है। ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के वाइस चेयरमैन जनरल जॉन हाइटेन ने कहा है कि चीन ने दुनिया भर में हाइपरसोनिक मिसाइल भेजे थे जिसकी स्पीड साउंड से भी अधिक है।

उन्होंने कहा है कि चीन ने लंबी दूरी की मिसाइल लॉन्च की है। इसने एक हाइपरसोनिक ग्लाइड को गिरा दिया। यह पूछे जाने पर कि क्या मिसाइल ने लक्ष्य को मारा, हाइटन ने बताया कि काफी करीब रहा। हालांकि चीन ने इस बात से इनकार किया है कि उसने हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है। चीन का कहना है कि यह एक रूटीन टेस्ट है और यह कोई मिसाइल नहीं बल्कि एक स्पेसक्राफ्ट है।

रिपोर्ट्स बताती हैं कि पहली बार किसी देश ने पूरी तरह से पृथ्वी के चारों ओर एक हाइपरसोनिक हथियार भेजा था। हाइपरसोनिक हथियार साउंड की स्पीड से पांच गुना से अधिक गति से यात्रा करते हैं, जिससे रडार का पता लगाना मुश्किल हो जाता है।

चीन द्वारा बनाए जा रहे सैकड़ों नए मिसाइल को लेकर हाइटन का मानना ​​​​है कि चीन एक दिन अमेरिका पर एक आश्चर्यजनक परमाणु हमला करने की क्षमता रख सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में चीन ने सैकड़ों हाइपरसोनिक परीक्षण किए हैं, जबकि अमेरिका ने सिर्फ नौ किए हैं। हाइटेन के मुताबिक चीन ने पहले ही एक मध्यम दूरी का हाइपरसोनिक हथियार तैनात कर दिया है।

बता दें कि पेंटागन ने इस महीने की शुरुआत में जारी एक रिपोर्ट में चेतावनी दी थी कि चीन तेजी से अपने परमाणु हथियारों का विस्तार कर रहा है और दशक के अंत तक उसके पास 1000 तक परमाणु हथियार हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें