Hindi Newsविदेश न्यूज़china government issued guidelines for tv and film industry bans men Sees As Effeminate Promote Revolutionary Culture - International news in Hindi

चीन में अब TV का रिमोट अपने हाथ में रखेगा ड्रैगन, कम्युनिस्ट विचारधारा का करेगा प्रचार, सख्त आदेश जारी

चीन की सरकार अपनी टीवी इंडस्ट्री पर शिकंजा कसने जा रही है। चीन में सरकार ने फिल्म और टीवी कार्यक्रम बनाने वालों के लिए नियमें में बदलाव कर कहा है कि वे कम्यूनिस्ट विचारधारा का प्रचार करने वाले...

Nootan Vaindel लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Fri, 3 Sep 2021 08:37 AM
share Share
Follow Us on

चीन की सरकार अपनी टीवी इंडस्ट्री पर शिकंजा कसने जा रही है। चीन में सरकार ने फिल्म और टीवी कार्यक्रम बनाने वालों के लिए नियमें में बदलाव कर कहा है कि वे कम्यूनिस्ट विचारधारा का प्रचार करने वाले कार्यक्रम बनाएं और अश्लील प्रदर्शन करने वाले कलाकारों पर भी रोक लगाएं।  चीन में सरकार ने फिल्म और टीवी कार्यक्रमों के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की हैं जिसमें कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। 

चीन की सरकार ने कारोबार और समाज पर नियंत्रण और सख्त करने तथा आधिकारिक नैतिकता को लागू करने के अभियान को विस्तार देते हुए टीवी पर स्त्रैण पुरुषों को प्रतिबंधित करते हुए बृहस्पतिवार को प्रसारकों से कहा कि वे “क्रांतिकारी संस्कृति” को बढ़ावा दें।  

सरकार ने कहा है कि पुरुषों के महिला बनकर भौंड़े प्रदर्शन पर रोक लगाई जाए। ऐसे कलाकारों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं, जो इंटरनेट पर अश्लील प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा चीन ने फिल्म और टीवी कार्यक्रम निर्माताओं से कहा है कि वे कम्यूनिस्ट विचारधारा का प्रचार करने वाले कार्यक्रम बनाएं।

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने व्यापार, शिक्षा, संस्कृति और धर्म पर कम्युनिस्ट पार्टी के कड़े नियंत्रण के साथ "राष्ट्रीय कायाकल्प" का आह्वान किया है। ज्यादा शक्तिशाली चीन और स्वस्थ समाज के उसके नजरिये के साथ एकरूपता के लिए कंपनियों और जनता पर दबाव बढ़ रहा है।  सरकार ने कहा है कि फिल्म और टीवी कार्यक्रमों के निर्माताओं को निर्देश दिए हैं कि ऐसे कलाकारों से दूर रहें जो कम्यूनिस्ट विचारधारा को दूषित करने का काम कर रहे हैं।

पार्टी ने ऑनलाइन गेम तक बच्चों की पहुंच कम कर दी है और वह इसे हतोत्साहित करने की कोशिश कर रही है क्योंकि इसे मशहूर हस्तियों की तरफ अस्वस्थ तरीके से ध्यान आकर्षित करने के तौर पर देखा जा रहा है।  टीवी नियामक ने कहा कि प्रसारकों को “स्त्रैण पुरुषों और अन्य असामान्य सौंदर्यबोध को पूरी तरह समाप्त करना चाहिए।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें