ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेश‘चीन को ट्रंप के व्यापार समझौते से हटने का डर’

‘चीन को ट्रंप के व्यापार समझौते से हटने का डर’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि जब तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप नहीं दे दिया जाता, तब तक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक करने...

‘चीन को ट्रंप के व्यापार समझौते से हटने का डर’
एजेंसी,वॉशिंगटन।Fri, 15 Mar 2019 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि जब तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप नहीं दे दिया जाता, तब तक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक करने से डर रहे हैं। 

व्यापार मोर्चे पर जारी तनाव को कम करने के लिए चीन और अमेरिका बातचीत कर रहे हैं और किसी समझौते तक पहुंचने की कोशिश में लगे हैं।

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक लैरी कुडलो ने कहा कि शी जिनपिंग चाहते हैं कि ट्रंप के साथ बैठक से पहले कारोबारी समझौते की हर चीज पर सहमति ले ली जाए क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं ऐसा न हो ट्रंप को कोई चीज पंसद नहीं आए और वह बैठक छोड़कर चले जाएं।

कुडलो ने कहा कि व्यापार समझौते पर पहुंचने के लिए अभी बहुत काम करने की जरूरत है। ट्रंप ने बुधवार को संकेत दिया कि अगर व्यापार समझौता अमेरिका के हित में नहीं हुआ तो वो बैठक छोड़कर जा भी सकते हैं।

बिलावल ने खोली इमरान की पोल, बोले-पाक में आतंकियों पर कोई रोक नहीं

अमेरिका ने खशोगी मामले में सऊदी अरब पर सवाल उठाया

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें