Hindi Newsविदेश न्यूज़China destroys thousands of maps showing Arunachal as part of India says Report

चीन ने अरुणाचल को भारत का हिस्सा दिखाने वाले हजारों मैप्स नष्ट किए: रिपोर्ट

चीन ने पिछले सप्ताह ऐसे कई मैप्स (Maps) को नष्ट कर दिया जिसमें अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) को भारत का हिस्सा और ताईवान को अलग देश दिखाया गया था। चीन के पूर्वोत्तर शहर में सीमा शुल्क अधिकारियों...

एचटी, बीजिंग Tue, 26 March 2019 02:47 PM
share Share

चीन ने पिछले सप्ताह ऐसे कई मैप्स (Maps) को नष्ट कर दिया जिसमें अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) को भारत का हिस्सा और ताईवान को अलग देश दिखाया गया था। चीन के पूर्वोत्तर शहर में सीमा शुल्क अधिकारियों ने इन्हें नष्ट किया। रिपोर्ट के अनुसार, ये मैप्स अंग्रेजी में थे और इन्हें चीनी प्रांत की एक कंपनी अनहुई ने बनाया था। 

अरुणाचल प्रदेश को बीजिंग चीन के हिस्से के रूप में होने का दावा करता है और इसे दक्षिण तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र (टीएआर) के हिस्से के रूप में आधिकारिक मैप्स पर दिखाया जाता है। इसके अलावा बीजिंग ताईवान को भी एक अलग देश के रूप में मानता रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, चीन के शेडोंग प्रांत में किंगदाओ शहर के सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक कार्यालय पर छापा मारा और 28,908 विश्व मैप्स वाले 800 से अधिक बॉक्स को जब्त किया है।

न्यूज वेबसाइट झांगवांग क़िंगदाओ ने जानकारी दी कि प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 28,908 गलत नक्शे के कुल 803 बॉक्स को जब्त किया गया और नष्ट किया गया है।

दस्तावेजों को एक गुप्त स्थान पर ले जाया गया और नष्ट कर दिया गया। ग्लोबल टाइम्स ने बताया, 'मैप्स पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत की एक कंपनी द्वारा निर्मित किए गए थे।' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें