ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशचीन ने अश्लील सामग्रियों के लिये 4000 वेबसाइट बंद किए

चीन ने अश्लील सामग्रियों के लिये 4000 वेबसाइट बंद किए

चीन ने नुकसानदेह सूचना और खासतौर पर अश्लील सामग्रियों के खिलाफ तीन महीने के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत 4000 से अधिक वेबसाइट और एकाउन्ट बंद कर दिए हैं। सरकारी मीडिया ने शनिवार को बताया कि यह अभियान...

चीन ने अश्लील सामग्रियों के लिये 4000 वेबसाइट बंद किए
बीजिंग, एजेंसीSat, 22 Sep 2018 08:54 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन ने नुकसानदेह सूचना और खासतौर पर अश्लील सामग्रियों के खिलाफ तीन महीने के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत 4000 से अधिक वेबसाइट और एकाउन्ट बंद कर दिए हैं। सरकारी मीडिया ने शनिवार को बताया कि यह अभियान 'नेशनल ऑफिस अगेंस्ट पोर्नोग्राफिक एंड इलीगल पब्लिकेशंस और 'स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ प्रेस एंड पब्लिकेशन ने मई में संयुक्त रूप से शुरू किया था।

सरकारी संवाद समिति ने दोनों एजेंसियों के बयान को उद्धृत करते हुए बताया कि अगस्त के अंत तक अधिकारियों ने 120 से अधिक प्रासंगिक उल्लंघनों में राष्ट्रव्यापी संशोधन किया और 230 उद्यमों को अनियमितताओं में सुधार करने का आदेश दिया। इसके तहत एक लाख 47 हजार से अधिक नुकसानदेह सूचनाओं को हटाया या फिल्टर किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह के कदम भविष्य में और तेज होंगे ताकि स्वस्थ और स्वच्छ ऑनलाइन साहित्यिक वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें