डोनाल्ड ट्रंप की उकसाई भीड़ ने संसद में किया बलवा, कैपिटल हिल की घटना पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने कहा
अमेरिका व अन्य देशों के प्रमुख अखबारों ने बुधवार को अमेरिकी संसद में स्थित यूएस कैपिटल भवन में हुए बलवे के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया। द न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉशिंगटन पोस्ट सरीखे अखबारों...

अमेरिका व अन्य देशों के प्रमुख अखबारों ने बुधवार को अमेरिकी संसद में स्थित यूएस कैपिटल भवन में हुए बलवे के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया। द न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉशिंगटन पोस्ट सरीखे अखबारों ने मुख्य हेडिंग में स्पष्ट रूप से लिखा है कि ट्रंप ने दंगा करने के लिए भीड़ को उकसाया। साथ ही, मीडिया ने संसद परिसर में पहुंची उपद्रवी भीड़ द्वारा मचाए गए उत्पाद की तस्वीरों को प्रमुखता से छापा है।
द गार्डियन : 'यूएस कैपिटल में ट्रंप समर्थक भीड़ की दंगे से अराजकता' इस हेडिंग के साथ समाचार पत्र ने लिखा कि भीड़ बैरियर तोड़कर संसद भवन में घुस गई। ट्रंप ने बेशर्मी से विशेष सहयोग की सराहना करते हुए भीड़ से शांति की अपील की।
न्यूयॉर्क टाइम्स : 'ट्रंप ने भीड़ को उकसाया' प्रथम पेज पर इस हेडिंग के बाद लिखा है कि एक रिपब्लिकन का कहना है कि यह दंगा उनकी (ट्रंप) विरासत का हिस्सा है। साथ ही लिखा, सभी सांसदों ने ओरिजोना में बाइडन की जीत का समर्थन किया।
वॉशिंगटन पोस्ट : 'ट्रंप की भीड़ से कैपिटल में बलवा' इस हेडिंग के साथ प्रतिष्ठित अखबार ने एक बड़ी तस्वीर लगाई है जिसमें सुरक्षाकर्मी यूएस कैपिटल भवन के अंदर की खिड़की से बाहर मौजूद अराजक भीड़ पर सुरक्षा के चलते बंदूक ताने हैं। साथ ही लिखा है कि राष्ट्रपति ने भीड़ को विद्रोही और हिंसक बनने के लिए उकसाया। यह भी लिखा कि यह घटना भी जो बाइडन की जॉर्जिया में हुई निर्णायक जीत को नहीं झुठला सकती।
द टाइम्स : 'यूएस कैपिटल को बंधक बनाया' इस हेडिंग के साथ ब्रिटिश अखबार ने लिखा कि ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी लोकतंत्र के हृदय में तूफान ला दिया। जब राष्ट्रपति ने भीड़ से कहा कि देश को वापस पटरी पर ले आओ तो भीड़ ने गोलियां चलाईं।
डेली मेल : इस ब्रिटिश मीडिया संस्थान ने एक बड़ी तस्वीर के साथ यूएस कैपिटल में हिंसक भीड़ के हमले को दर्शाने की कोशिश की। जिसका कैप्शन है - 'ट्रंप की घृणित भीड़ ने कैपिटल को घेरा'।
ग्लोबल टाइम्स : चीन के मुखपत्र कहे जाने वाले इस मीडिया संस्थान ने अपने टि्वटर हैंडल पर अमेरिकी की खिल्ली उड़ाते हुए कहा है कि उनके दोहरे मानदंड हैं। हांगकांग में हुई हिंसा को वे लोकतंत्र समर्थक कहते हैं और अपने यहां हुए हमले को बलवा।
तेहरान टाइम्स : ईरान के इस प्रमुख मीडिया संस्थान ने लिखा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया के अंतिम चरण के दिन को ट्रंप ने अपने प्रति वफादारी दिखाने के दिन के रूप में तय किया। घटनाक्रम से पहले ऑनलाइन प्रोपेगैंडा चलाकर लोगों को तय समय पर अमेरिकी कैपिटल पहुंचने को कहा गया।