ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेश'PMO ने खबर छापने से रोका...' कनाडाई पत्रकार ने भारत के खिलाफ ट्रूडो की साजिश का किया भंडाफोड़ 

'PMO ने खबर छापने से रोका...' कनाडाई पत्रकार ने भारत के खिलाफ ट्रूडो की साजिश का किया भंडाफोड़ 

खालिस्तान समर्थक उग्रवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्याकांड में भारत की कथित संलिप्तता के आरोपों पर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की रोज जगहंसाई हो रही है। वह इस मामले में अब अपने ही देश में घिरते जा

'PMO ने खबर छापने से रोका...' कनाडाई पत्रकार ने भारत के खिलाफ ट्रूडो की साजिश का किया भंडाफोड़ 
Pramod Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 03:03 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और कनाडा के बीच तल्ख रिश्तों और कनाडा में भारी उठापटक के बीच एक कनाडाई पत्रकार ने खुलासा किया है कि खालिस्तानी उग्रवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़ी खबर को छापने के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने मना किया था। इसके बाद उन्होंने मामले को तुल देने के लिए खुद आननफानन में आकर संसद में इसका खुलासा कर दिया। अल जजीरा में छपी एक रिपोर्ट में कनाडाई पत्रकार एंड्रयू मिट्रोविका ने लिखा है कि कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार अपने खुफिया विभाग और उसके अधिकारियों पर से नियंत्रण खो चुकी है।

उन्होंने कहा कि ग्लोब एंड मेल के एक संवाददाता ने राष्ट्रीय समाचार पत्र के पॉडकास्ट पर बोलते हुए स्वीकार किया है कि उन्हें सूत्रों से इस आरोप की सूचना मिली थी कि कनाडा में कनाडाई सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े कुछ अहम सुराग मिल हैं लेकिन उस खबर को प्रकाशित होने से रोक दिया गया। प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ)के अफसरों ने अखबार के संपादक से संपर्क किया और उनसे कनाडा की खुफिया एजेंसियों को अपना "काम" जारी रखने की अनुमति देने के लिए खबर को कम से कम एक सप्ताह तक प्रकाशित नहीं करने को कहा। 

उन्होंने कहा कि संभवत: ऐसा इसलिए किया गया था ताकि कनाडा की खुफिया एजेंसी उसे मन मुताबिक रंग दे सके और  संभवतः उसमें भारत की संलिप्तता पर पुष्टि करने का काम कर सके। उन्होंने लिखा है कि इस हत्याकांड में अभी भी भारत की संलिप्तता या भारत की साजिश के सबूत स्पष्ट नहीं हैं।

एंड्रयू मिट्रोविका ने लिखा है,जब पीएमओ से फोन आया तो ग्लोब एंड मेल ने खबर को ज्यादा दिन रोककर रखपाने से मना कर दिया। आखिरकार, ग्लोब ने अपनी कहानी ऑनलाइन पोस्ट कर दी। तब आनन फानन में उसी दिन जस्टिन ट्रूडो ने संसद में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता की बात कही और आरोप लगाया कि भारत के खुफिया एजेंटों की निज्जर की हत्या में कथित संबंध रहे हैं। इसी साल जून में ब्रिटिश कोलंबिया में एक सिख मंदिर के पार्किंग स्थल में निज्जर की हत्या कर दी गई थी।

कनाडाई पत्रकार ने जस्टिन ट्रूडो की साजिश का खुलासा करते हुए कहा कि, उन्होंने अनौपचारिक रूप से सुना था कि पीएमओ ने चुपचाप कुछ चुनिंदा पत्रकारों से संपर्क किया था और उन्हें बताया था कि प्रधानमंत्री जल्द ही निज्जर की मौत में भारत की कथित भूमिका के संबंध में एक बयान देने की योजना बना रहे हैं।

बतौर मिट्रोविका, इसका शुरुआती लक्ष्य नई दिल्ली में कनाडा संग भारत के व्यापार समझौते के निरस्त होने और जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ट्रूडो के रुखे रवैये और अजीब तरीके से हाथ मिलाने के बारे में सवालों और आलोचना को टालना था और मीडिया का ध्यान कनाडाई प्रधानमंत्री की विफलता से भटकाना था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें