ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशफ्रांस की धमकियों पर ब्रिटेन का रुख अडिग, कहा- पीछे नहीं हटेंगे

फ्रांस की धमकियों पर ब्रिटेन का रुख अडिग, कहा- पीछे नहीं हटेंगे

'ब्रेक्जिट' के बाद ब्रिटेन और फ्रांस के बीच मछली पकड़ने से संबंधित नए विवाद के समाधान के लिए सोमवार को भी बहुत संकेत नहीं मिले। इससे एक दिन पहले की फ्रांस ने ब्रिटिश नौकाओं और ट्रकों पर रोक...

फ्रांस की धमकियों पर ब्रिटेन का रुख अडिग, कहा- पीछे नहीं हटेंगे
भाषा,लंदनMon, 01 Nov 2021 06:50 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

'ब्रेक्जिट' के बाद ब्रिटेन और फ्रांस के बीच मछली पकड़ने से संबंधित नए विवाद के समाधान के लिए सोमवार को भी बहुत संकेत नहीं मिले। इससे एक दिन पहले की फ्रांस ने ब्रिटिश नौकाओं और ट्रकों पर रोक लगाने की धमकी दी थी। ब्रिटिश विदेश मंत्री लिज ट्रस ने फ्रांस को चेतावनी दी कि पेरिस की 'अनुचित' धमकियों पर ब्रिटेन 'पीछे नहीं हटेगा।'

दोनों देशों ने एक-दूसरे पर ब्रेक्सिट के बाद के व्यापार समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे जो इस साल की शुरुआत में लागू हुआ था। फ्रांस ने धमकी दी है कि अगर अधिक संख्या में फ्रांसीसी जहाजों को मंगलवार तक ब्रिटेन के जल क्षेत्र में मछली मारने के लिए लाइसेंस नहीं दिया जाता है तो वह अपने कुछ बंदरगाहों से ब्रिटिश नौकाओं को प्रतिबंधित करेगा और ब्रिटिश माल ढोने वाली नौकाओं तथा ट्रकों की कड़ी जांच की जाएगी।

पेरिस ने यह भी कहा कि वह चैनल द्वीप समूह 'ब्रिटिश क्राउन' को ऊर्जा आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा सकता है।  यह द्वीप समूह फ्रांस के तट के पास स्थित है और बहुत हद तक फ्रांसीसी बिजली पर निर्भर है। ट्रस ने बीबीसी रेडियो से कहा, 'फ्रांस' को उन धमकियों को वापस लेने की जरूरत है अन्यथा हम कार्रवाई करने के लिए यूरोपीय संघ के समझौते के तहत विवाद समाधान प्रणाली का उपयोग करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें