ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशअगर सांसदों ने ब्रेक्जिट समझौता खारिज किया तो ब्रिटेन के लिये बुरा होगा : मे

अगर सांसदों ने ब्रेक्जिट समझौता खारिज किया तो ब्रिटेन के लिये बुरा होगा : मे

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने सांसदों को चेतावनी दी है कि अगर वे इस सप्ताह अहम संसदीय मतदान में उनके ब्रेक्जिट समझौते को खारिज कर देते हैं तो ब्रिटेन ''संकट" में चला जाएगा और...

अगर सांसदों ने ब्रेक्जिट समझौता खारिज किया तो ब्रिटेन के लिये बुरा होगा : मे
एजेंसी,लंदन।Sun, 09 Dec 2018 08:38 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने सांसदों को चेतावनी दी है कि अगर वे इस सप्ताह अहम संसदीय मतदान में उनके ब्रेक्जिट समझौते को खारिज कर देते हैं तो ब्रिटेन ''संकट" में चला जाएगा और आम चुनावों कराने पड़ेंगे।

मे अपनी अलोकप्रिय ब्रेक्जिट योजना और अपने पद को बचाये रखने के लिये जद्दोजहद कर रही हैं, वहीं संसद में मंगलवार को होने वाले मतदान में ऐसी संभावना अधिक है कि सांसद उनके ब्रेक्जिट समझौते को खारिज कर दें।

इस बीच कयास जताए जा रहे हैं कि सरकार ब्रेक्जिट पर मतविभाजन में विलंब कर सकती है लेकिन प्रधानमंत्री के डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय ने बताया कि मतदान होगा।

मे ने 'मेल ऑन संडे के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि उनके समझौते को खारिज करने का मतलब होगा ''देश के लिये गंभीर अनिश्चितताओं का पैदा होना और साथ में 'नो ब्रेक्जिट या समझौते के बिना यूरोपीय संघ को छोड़ने का खतरा होगा।

ये भी पढ़ें: ब्रेग्जिटः पहले से अधिक यूके का वीजा ले रहे हैं भारतीय

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें