ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशब्रिटेन के जॉनसन ने संसदीय बहुमत खोया क्योंकि सांसद लिबरल डेमोक्रेट्स में हुए शामिल

ब्रिटेन के जॉनसन ने संसदीय बहुमत खोया क्योंकि सांसद लिबरल डेमोक्रेट्स में हुए शामिल

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को होने वाले महत्वपूर्ण ब्रेग्जिट पर वोट से पहले एक सांसद के दल-बदल करने के चलते संसदीय बहुमत को खो दिया। दरअसल, कंजरवेटिव पार्टी के सांसद...

ब्रिटेन के जॉनसन ने संसदीय बहुमत खोया क्योंकि सांसद लिबरल डेमोक्रेट्स में हुए शामिल
हिटी,लंदन।Tue, 03 Sep 2019 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को होने वाले महत्वपूर्ण ब्रेग्जिट पर वोट से पहले एक सांसद के दल-बदल करने के चलते संसदीय बहुमत को खो दिया। दरअसल, कंजरवेटिव पार्टी के सांसद फिलिप ली दल-बदल कर यूरोपीय संघ (ईयू) समर्थक लिबरल डेमोक्रेट में शामिल हो गये हैं।  बोरिस जॉनसन 24 जुलाई को ब्रिटेन के पीएम बने थे। उन्होंने थेरेसा मे के बाद ब्रिटेन के पीएम का पद संभाला था।

लिबरल डेमोक्रेट्स ने एक बयान में कहा, ''लिबरल डेमोक्रेट्स को यह घोषणा करते हुए खुशी महसूस हो रही है कि ब्रैकनेल सांसद फिलिप ली पार्टी में शामिल हो गये हैं।''

इससे पहले, बोरिस जॉनसन ने कहा कि किसी भी हाल में किसी भी स्‍थिति में वे ब्रेक्जि‍ट मे देरी नहीं चाहते हैं।’ उन्‍होंने चेताते हुए कहा, ‘मैं चाहता हूं कि सब यह जान लें – किसी भी हाल में मैं ब्रेक्जि‍ट में देर नहीं होने दूंगा। हम 31 अक्‍टूबर को निकल रहे हैं, इसमें किंतु परंतु नहीं। हम अपने वादों या उस जनमत संग्रह को वापस लेने से संबंधित कियी भी प्रयास को स्वीकार नहीं करेंगे।’

ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि ब्रिटेन में ब्रेग्जिट मसले पर संसद में सरकार समर्थन नहीं जुटा पाई तो प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मध्यावधि चुनाव कराने पर विचार कर सकते हैं सोमवार को मंत्रियों की बैठक में उन्होंने इस बात का संकेत दिया था। जॉनसन ने दावा किया था कि यूरोपीय संघ के साथ नए समझौते की संभावना है क्‍योंकि ब्रिटेन यूरोपीय संघ से निकलने कह तैयारी कर रहा है।

ये भी पढ़ें: ब्रिटिश संसद को सस्पेंड करने के खिलाफ कानूनी कोशिश को जज ने नकारा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें