BRICS डेवलपमेंट बैंक में बांग्लादेश सहित 3 नए देश शामिल हुए, सदस्य देशों की संख्या 8 तक पहुंची
ब्रिक्स देशों द्वारा स्थापित न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) में तीन नए सदस्य देश शामिल किए गए हैं। NDB ने 2 सितंबर को बताया है कि उसने संयुक्त अरब अमीरात, उरुग्वे और बांग्लादेश को अपने पहले विस्तार अभियान...
ब्रिक्स देशों द्वारा स्थापित न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) में तीन नए सदस्य देश शामिल किए गए हैं। NDB ने 2 सितंबर को बताया है कि उसने संयुक्त अरब अमीरात, उरुग्वे और बांग्लादेश को अपने पहले विस्तार अभियान में सदस्य देशों के रूप में स्वीकार किया है। रिपोर्ट्स बताते हैं कि पिछले साल से संभावित नए सदस्यों के साथ औपचारिक बातचीत शुरू की गई थी।
बता दें कि दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्थ वाले देशों ने साल 2015 में एक बैंक लॉन्च किया था। शुरू में ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल थे। लेकिन अब तीन नए सदस्यों के साथ ब्रिक्स देशों की संख्या 8 पर पहुंच गई है।
NDB के अध्यक्ष मार्कोस ट्रॉयजो ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि नए सदस्यों के पास NDB में बुनियादी ढांचे और सतत विकास में उनके सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक मंच होगा। हम क्रमिक और संतुलित तरीके से बैंक की सदस्यता का विस्तार करना जारी रखेंगे।
लॉन्च होने के बाद से NDB ट्रांसपोर्ट, पानी, स्वच्छता, स्वच्छ ऊर्जा और सामाजिक बुनियादी ढांचे आदि को लेकर सभी पांच सदस्य देशों में 30 बिलियन अमेरिकी डॉलर के करीब 80 प्रोजेक्ट्स पर साइन किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।