ऋषि सुनक के 'धोखे' से भड़क गए थे बोरिस जॉनसन, अपशब्द तक लिखे; पूर्व सलाहकार ने किए बड़े खुलासे
स्काई न्यूज ने जॉनसन के पूर्व सलाहकार गुटो हैरी के हवाले से कहा कि बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा देने के बाद ऋषि सुनक को अशोभनीय वीडियो भेजने पर विचार किया था।
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लेकर बड़ा खुलासा है। स्काई न्यूज ने जॉनसन के पूर्व सलाहकार गुटो हैरी के हवाले से कहा कि बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा देने के बाद ऋषि सुनक को अशोभनीय वीडियो भेजने पर विचार किया था। गुटो हैरी, जिन्होंने फरवरी से सितंबर 2022 तक बोरिस जॉनसन के सलाहकार के तौर पर काम किया, का कहना है कि बोरिस जॉनसन का मानना था कि ऋषि सुनक का इस्तीफा देने का निर्णय "अब तक का सबसे बड़ा विश्वासघात" था। बोरिस जॉनसन सुनक को 'अपशब्दों वाला' एक वीडियो भेजने के बारे में सोच रहे थे।
ब्रिटेन में इस वक्त ऋषि सुनक की सरकार है लेकिन, सुनक से पहले बोरिस जॉनसन देश के प्रधानमंत्री थे। जॉनसन कार्यकाल का पतन तब शुरू हुआ जब, साजिद जाविद ने स्वास्थ्य सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया। ऋषि सुनक उस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्रालय संभाल रहे थे। सुनक ने बोरिस जॉनसर सरकार में अपने पद से इस्तीफा देते हुए कहा था, "जनता सही ढंग से उम्मीद करती है कि सरकार को उचित, सक्षम और गंभीरता से संचालित किया जाएगा। इसलिए वे अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।"
सुनक के बाद इस्तीफों की झड़ी
ऋषि सुनक के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद, अन्य सहयोगियों के ताबड़तोड़ बोरिस का साथ छोड़ दिया। आखिरकार बोरिस जॉनसन को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा। गुटो हैरी ने ग्लोबल के लिए अपने नए पॉडकास्ट पर यह दावा किया कि बोरिस जॉनसन की नजर में ऋषि सुनक का इस्तीफा देना उनकी सरकार गिराने में अहम था।
सुनक ने किया बोरिस से विश्वासघात
गुटो हैरी कहते हैं, "ऋषि सुनक ने बोरिस को यह भी नहीं बताया कि वह पद छोड़ने वाले हैं। मूल रूप से, वह इस्तीफे के साथ सार्वजनिक हुए। कुछ दिनों बाद, बोरिस को इंटरनेट पर एक छोटा सा वीडियो मिला, जिसमें उन्हें ऋषि सुनक के बारे जानकारी मिली।"
सुनक को अपशब्दों से भरा वीडियो मैसेज
हैरी के मुताबिक, "उन्होंने (बोरिस) वीडियो नहीं भेजा, लेकिन उन्होंने मुझे भेजा और कहा, 'यह ऋषि को भेजने के बारे में सोच रहा हूं'," उन्होंने दावा किया कि वीडियो में काफी अपशब्द थे।"
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।