बोरिस जॉनसन के स्टाफ ने 'लॉकडाउन पार्टी' में किया था सेक्स, नए खुलासों से पूर्व PM की बढ़ती मुश्किलें
एक कपल को किचन में एक-दूसरे के करीब आते देखा गया था। ये दोनों कुछ देर बाद ऑफिस रूम में चले गए और फिर अंधेरे कमरे से बाहर निकले। पार्टी में शामिल लोगों पर शराब पीने के भी आरोप लगे हैं।
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के 'पार्टी गेट' कांड को लेकर नया खुलासा हुआ है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने दावा किया कि जॉनसन के स्टाफ ने पार्टी के दौरान सेक्स किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी में दो जोड़ों को अंतरंग होते देखा गया। ये दोनों ऑफिस के अंदर गए और फिर कमरे की लाइट बंद कर दी। यह पार्टी अप्रैल 2021 में प्रिंस फिलिप के अंतिम संस्कार की पूर्व संध्या पर डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित हुई थी। इस दौरान ब्रिटेन कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में था और देश में सख्त कोविड पाबंदियां लगी थीं।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक और कपल को किचन में एक-दूसरे के करीब आते देखा गया था। ये दोनों कुछ देर बाद ऑफिस रूम में चले गए और फिर अंधेरे कमरे से बाहर निकले। पार्टी में शामिल लोगों पर शराब पीने के भी आरोप लगे हैं। बताया गया कि एक सूटकेस में रखकर शराब लाई गई थी। यह सब ऐसे समय हो रहा था जब ब्रिटेन में घर के अंदर भी लोगों के एकसाथ जुटने पर रोक लगाई गई थी। बहुत जरूरी काम होने पर ही इस तरह की गैदरिंग की इजाजत थी।
बोरिस जॉनसन की राजनीतिक वापसी पर होगा असर?
इस पार्टी गेट कांड को लेकर ब्रिटेन में फिलहाल जांच जारी है। मामले से जुड़े सभी तरह के सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। ऐसे में इस बात की भी बहस शुरू हो गई है कि पूर्व पीएम जॉनसन राजनीतिक तौर पर मजबूती से वापसी कर पाएंगे या नहीं। कुछ नेताओं का मानना है कि पार्टी गेट कांड निश्चित तौर पर उनके लिए आगे भी मुश्किलें खड़ी करेगा। देखना यह भी होगा कि जांच पूरी हो जाने पर जॉनसन के खिलाफ इस मामले को लेकर कानूनी तौर पर सजा सुनाई जाती है या नहीं।
'लॉकडाउन के दौरान PM ऑफिस में हुईं कई पार्टियां'
मालूम हो कि बोरिस जॉनसन ने पिछले साल जुलाई में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जॉनसन के इस्तीफा देने के पीछे के कारणों में पार्टी गेट भी बेहद अहम रहा। अपने जन्मदिन की इस पार्टी में शामिल होने पर पुलिस ने जॉनसन पर जुर्माना लगाया गया था। यही नहीं, जॉनसन को महारानी एलिजाबेथ से भी माफी मांगनी पड़ी थी। इसे पार्टी गेट स्कैंडल इसलिए भी कहा गया क्योंकि वो इकलौती पार्टी नहीं थी जो पीएम के ऑफिस में हुई। एक सिविल सेवक की रिपोर्ट में पाया गया कि वहां लॉकडाउन के दौरान कई अवैध पार्टियां हुई थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।