ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशमहाभारत के कर्ण जैसा सुरक्षा कवच से लेकर किलर ड्रोन तक का गिफ्ट, जानें- किम जोंग को रूस ने दिए क्या-क्या उपहार

महाभारत के कर्ण जैसा सुरक्षा कवच से लेकर किलर ड्रोन तक का गिफ्ट, जानें- किम जोंग को रूस ने दिए क्या-क्या उपहार

रूस की सरकारी मीडिया TASS के मुताबिक, रूस के प्रिमोर्स्की क्राय के गवर्नर ओलेग कोझेमायाको ने किम जोंग उन को, बुलेटप्रूफ जैकेट और यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के लिए तैयार किए गए 6 ड्रोन बतौर उपहार भेंट किए

महाभारत के कर्ण जैसा सुरक्षा कवच से लेकर किलर ड्रोन तक का गिफ्ट, जानें- किम जोंग को रूस ने दिए क्या-क्या उपहार
Pramod Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 09:36 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपनी छह दिनों की रूस यात्रा पूरा कर अपने देश लौट गए हैं। इस मौके पर रूस ने किम को विदाई उपहारों से लाद दिया है। CNN ने रूसी और उत्तर कोरियाई सरकारी मीडिया के हवाले से रिपोर्ट किया है कि रूस ने किम जोंग को शारीरिक सुरक्षा कवच से लेकर किलर ड्रोन तक उपहार में दिए हैं। मॉस्को और प्योंगयांग के बीच सैन्य सहयोग की संभावना ने पश्चिम को चिंतित कर दिया है। किम जोंग और उनके समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई बातचीत से यह संभावना बढ़ गई है कि उत्तर कोरिया यूक्रेन पर आक्रमण में सहायता के लिए रूस को हथियार दे सकता है।

पूर्वी रूस के व्लादिवोस्तोक शहर से स्वदेश रवाना होने से पहले किम जोंग ने वहां युद्धक विमानों का निरीक्षण के साथ-साथ एक हवाई क्षेत्र का दौरा किया और प्रशांत महासागर बेड़े के युद्धपोत का भी दौरा किया। इसके बाद वो अपनी बख्तरबंद ट्रेन से प्योंगयांग के लिए रवाना हो गए। रवानगी से पहले किम को रूसी नेताओं ने कई उपहार दिए।

रूस की सरकारी मीडिया TASS के मुताबिक, रूस के प्रिमोर्स्की क्राय के गवर्नर ओलेग कोझेमायाको ने डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया के नेता किम जोंग उन को, बुलेटप्रूफ जैकेट और यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के लिए तैयार किए गए छह ड्रोन बतौर उपहार भेंट किए।

क्या है सुरक्षा कवच
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक किम को उपहार में दिया गया शारीरिक सुरक्षा कवच (Body Armor)छाती, कंधे, गले और कमर को बुलेट हमलों से बचाने में सक्षम है। यह बुलेटप्रूफ बॉडी कवच ​​है, और अन्य बुलेटप्रूफ जैकेट की तुलना में बहुत हल्का है। TASS ने कहा कि किम को उसी क्षेत्र में निर्मित पांच कामिकेज़ ड्रोन, साथ ही एक जेरेनियम -25 विमान-प्रकार टोही ड्रोन भी उपहार में दिया  गया है। इसके अलावा उत्तर कोरियाई नेता को विशेष कपड़ों का एक सेट का भी अतिरिक्त उपहार दिया गया है, जो थर्मल इमेजिंग कैमरों के लिए अदृश्य है।

रूसी राज्य समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती द्वारा प्रकाशित एक वीडियो में किम के लिए आयोजित विदाई समारोह में रेड कार्पेट बिछाया हुआ दिखाया गया है। इस दौरान किम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वीडियो में किम को अपनी निजी ट्रेन में चढ़ते हुए दिखाया गया है, जो आर्टेम रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इस दौरान रूसी अधिकारी हाथ हिला रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें