पाकिस्तान में होने जा रहा है बड़ा खेल? फाइनल नतीजों से पहले आ गई सेना की नसीहत
पाकिस्तान में अभी चुनाव परिणाम पूरी तरह नहीं घोषित हो पाए हैं। उससे पहले ही आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने नेताओं को सलाह दी है। इस बात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
पाकिस्तान में इस बार किसी की भी बहुमत वाली सरकार बनते हुए नहीं दिख रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाज शरीफ सेना के पसंदीदा पीएम पद के चेहरे हैं। वहीं पीटीआई के समर्थकों का दावा है कि बहुमत उनके पास है। इसी बीच पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने नेताओं को नसीहत दी है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जनरल मुनीर ने कहा, नेताओं को स्वार्थ से ऊपर उठना चाहिए। बता दें कि अभी पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद पूरे नतीजों का ऐलान नहीं हो पाया है।
नवाज शरीफ ने पीएमएल-एन के जीत का दावा करते हुए कहा है कि वह गठबंधन की सरकरा बनाएंगे। वहीं इमरान खान ने भी एआई के जरिए विक्ट्री स्पीच दी और कहा कि उन्हेंदो तिहाई बहुमत मिलने जा रहा है। बता दें कि भ्रष्टाचार के मामले में सजा होने के बाद इमरान खान को चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित करदिया गया था। इसके अलावा उनकी पार्टी का नाम और निशान भी छीन लिया गया। इसके बाद इमरान खान के समर्थकों ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा। उनका प्रदर्शन भी उम्मीद से काफी बेहतर रहा है।
पाकिस्तान की इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (ISPR) की तरफ से बताया गया कि सेना प्रमुख ने कहा है कि एक संगठित सरकार से देश की विविधिता और नम्रता के बारे में पता चलेगा। उन्होंने कहा कि अगर देश हित में सभी लोकतांत्रिक दल एक साथ आते हैं तो इससे देश के लिए अच्छा संदेश जाएगा। बता दें कि सेना चाहती है कि नवाज शरीफ प्रधानमंत्री बनें। वहीं पीपीपी चीफ बिलावल भुट्टो नवाज शरीफ को पसंद नहीं करते। ऐसे में गठबंधन के बीच दिक्कत पैदा हो सकती है। वहीं पीएमएल-एन के पास केवल पीपीपी से गठबंधन ही सरकार बनाने का एकमात्र तरीका है। इसी बात को लेकर सेना प्रमुख ने स्वार्थ से ऊपर उठने को कहा है।
पाकिस्तान जैसे देश में सैन्य शासन आम बात रही है। कई बार सेना ने तख्तापलट भी किया है। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि अगर सेना की पसंद का प्रधानमंत्री नहीं बनता तो सेना दखल दे। वहीं पाकिस्तान की आवाम की बात करें तो वह राजनीति में सेना के दखल को स्वीकार नहीं करना चाहती। इसीलिए पाकिस्तान ने इमरान खान के निर्दलीय उम्मीदवारो का भी खूब साथ दिया है। इमरान खान ने जेल में रहकर भी नवाज शरीफ का गेम बिगाड़ कर रख दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।