ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशडोकलाम: पढ़िए, भारत-चीन के समझौते पर भूटान ने क्या कहा...

डोकलाम: पढ़िए, भारत-चीन के समझौते पर भूटान ने क्या कहा...

भूटान ने डोकलाम क्षेत्र में चीन और भारत की सेनाओं के बीच समझौता होने और सैनिकों को हटा लिए जाने का आज स्वागत किया और उम्मीद जताई कि भूटान-भारत-चीन की सीमा पर सभी समझौतों के अनुपालन के साथ यथास्थिति...

डोकलाम: पढ़िए, भारत-चीन के समझौते पर भूटान ने क्या कहा...
नई दिल्ली, एजेंसीTue, 29 Aug 2017 03:45 PM
ऐप पर पढ़ें

भूटान ने डोकलाम क्षेत्र में चीन और भारत की सेनाओं के बीच समझौता होने और सैनिकों को हटा लिए जाने का आज स्वागत किया और उम्मीद जताई कि भूटान-भारत-चीन की सीमा पर सभी समझौतों के अनुपालन के साथ यथास्थिति बरकरार रहेगी।

भूटान के दूतावास द्वारा यहां जारी एक बयान में कहा गया कि भूटान डोकलाम क्षेत्र में भारत एवं चीन के सैनिकों के हटने का स्वागत करता है। उसे उम्मीद है कि इससे भूटान-चीन-भारत की सीमा पर वर्तमान समझौतों का अनुपालन करते हुए शांति, स्थिरता और यथास्थिति बरकरार रखने में मदद मिलेगी।

भारतीय सीमा से सटे भूटान एवं चीन के बीच विवादित डोकलाम क्षेत्र में चीनी सेना द्वारा सड़क बनाकर इस त्रिकोणीय सीमा क्षेत्र में इकतरफा ढंग से यथास्थिति में बदलाव के प्रयास को रोकने के लिये भारतीय सेना ने 16 जून 
को आगे बढ़कर चीनी सेना को रोक लिया था। करीब 70 दिन तक कायम रहे इस गतिरोध के बाद सोमवार को दोनों देशों की सेनाएं वापस लौट गईं और इस प्रकार से 16 जून के पहले की स्थिति बहाल हो गई।

भूटान ने चीनी सेना के इस कदम को उसकी जमीन को चीन द्वारा हड़पे जाने के प्रयास के तौर पर देखा था और चीनी सैनिकों द्वारा खदेड़े गए भूटानी सैनिकों ने मदद के लिये भारतीय सेना को बुलाया था। भारत एवं भूटान के बीच 
रक्षा संबंधी समझौते के आधार पर भारत ने चीनी सेना को चुनौती दी थी। 

कामयाबी:डोका ला से बुलडोजर और तंबुओं के साथ वापस लौटे चीनी सैनिक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें