Hindi Newsविदेश न्यूज़Beer king Vijay Mallya may have to curb his 24000 us dollar -a-week life

ठाठ से रह रहा है विजय माल्या, SBI से कहा- हर सप्ताह 16 लाख रुपये कम खर्च करने को तैयार

SBI समेत कई सरकारी बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपया लेकर विदेश भागे कारोबारी विजय माल्‍या ने बैंकों के उससे बकाये की वसूली की कोशिशों को रोकने के लिए कानूनी लड़ाई शुरू कर दी है। एसबीआई के वकील ने...

ब्लूमबर्ग Thu, 4 April 2019 05:16 PM
share Share
Follow Us on
ठाठ से रह रहा है विजय माल्या, SBI से कहा- हर सप्ताह 16 लाख रुपये कम खर्च करने को तैयार

SBI समेत कई सरकारी बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपया लेकर विदेश भागे कारोबारी विजय माल्‍या ने बैंकों के उससे बकाये की वसूली की कोशिशों को रोकने के लिए कानूनी लड़ाई शुरू कर दी है। एसबीआई के वकील ने लंदन की कोर्ट में बुधवार को बताया कि माल्या के वकील ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से कहा है कि उनका मुवक्किल अपना खर्च घटाकर 29,500 पाउंड (करीब साढ़े 26 लाख रुपये) प्रतिमाह करने के लिए तैयार है। अभी माल्या हर सप्ताह करीब 18,300 पाउंड (करीब साढ़े 16 लाख रुपये) खर्च करता है। 

भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में भारतीय बैंकों के एक ग्रुप को भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के ब्रिटेन के आईसीआईसीआई बैंक खाते में पड़े 2,58,000 पाउंड हासिल करने का अंतरिम आदेश मिला था। बैंक इस राशि को जब्त करना चाह रहे हैं। 

एसबीआई के वकील ने कोर्ट में एक लिखित याचिका में कहा है कि माल्या अभी ऐशो-आराम से जी रहा है और खूब ठाठ के साथ रह रहा है। वह कोई मुश्किल या आर्थिक तंगी के दौर से नहीं गुजर रहा है, उसकी हालत ऐसी कतई नहीं जैसी किसी शख्स की सड़क पर आ जाने पर होती है। उसके पास आय के अन्य स्त्रोत भी हैं। हर माह उसे 7500 पाउंड की आय किंगफिशर बीयर यूरोप लिमिटेड से होती है। अपने परिवार की धन संपदा से भी उसे आय होती है जो कि ज्यादातर ट्रस्ट में हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें