Hindi Newsविदेश न्यूज़bangladesh 2 boats collapse in river 22 dead - International news in Hindi

बांग्लादेश में 2 नावों की टक्कर, 22 लोगों की मौत; मालवाहक नौका का चालक गिरफ्तार

बांग्लादेश में 2 नावों की टक्कर से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि  एक यात्री नौका और एक मालवाहक नौका के बीच टक्कर में यात्री नौका के डूब जाने से...

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Aug 2021 10:34 PM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश में 2 नावों की टक्कर से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि  एक यात्री नौका और एक मालवाहक नौका के बीच टक्कर में यात्री नौका के डूब जाने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई। नौका पर 100 से अधिक लोग सवार थे। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मालवाहक नौका के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।  राजधानी ढाका से 82 किलोमीटर दूर ब्रह्मनबारी जिले में एक बड़े जलाशय में नौका शुक्रवार की शाम को डूब गई। जिले के अग्निशमन सेवा एवं सिविल डिफेंस के अधिकारी एमोन सरकार ने कहा कि करीब 24 घंटे की तलाशी अभियान के बाद किसी भी यात्री के लापता होने की संभावना नहीं है। स्थानीय अधिकारियों के हवाले से शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया कि करीब 50 यात्री लापता हैं।

सरकार ने फोन पर बातचीत में बताया, ''हो सकता है कि कई लोग तैरकर सुरक्षित निकल गए होंगे। यात्रियों की कोई सूची नहीं थी। आज कोई भी व्यक्ति लापता लोगों के बारे में हमसे पूछने नहीं आया।' बांग्लादेश में 230 नदियां हैं और इन नदियों से यात्रियों तथा सामान का परिवहन बड़े पैमाने पर किया जाता है। सरकार ने कहा कि नौका आधी डूबी हुई है और रविवार को इसे तट पर लाया जा सकता है।

इससे पहले इस हादसे को लेकर शुक्रवार को जो खबर आई थी उसमें कहा गया था कि बांग्लादेश के मध्य ब्राह्मणबाडिया में तीताश नदी में इंजन से चलने वाली एक यात्री नाव के डूब जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोगों के लापता होने की आशंका उस वक्त जताई गई थी। हालांकि, अब मृतकों की संख्या 22 हो गई है। 

कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस घटना को लेकर यह भी कहा गया कि नाव स्थानीय मार्ग पर 100 से अधिक यात्रियों को ले जा रही थी। इसी दौरान इसकी टक्कर रेत से लदी नाव से हो गई और साथ ही पीछे से एक अन्य मालवाहक नाव भी इससे टकरा गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें