20 साल बाद बेकसूर निकली खूंखार सीरियल किलर मां, 4 बच्चों के कत्ल में काट रही थी सजा
अपने चार छोटे बच्चों की हत्या के आरोप में जेल में बंद एक खूंखार सीरियल किलर मां 20 साल बाद बेकसूर साबित हुई है। अधिकारियों ने कहा, हाई-प्रोफाइल मामले की जांच के बाद वह सभी इल्जामों से बरी हो गई है।

अपने चार छोटे बच्चों की हत्या के आरोप में जेल में बंद एक खूंखार सीरियल किलर मां 20 साल बाद बेकसूर साबित हुई है। अधिकारियों ने सोमवार को कहा, हाई-प्रोफाइल मामले की जांच के बाद वह सभी इल्जामों से बरी हो गई है।
कैथलीन फोल्बिग नाम की इस महिला को "ऑस्ट्रेलिया की सबसे खूंखार महिला सीरियल किलर" करार दिया गया था, जब उसे 2003 में अपने चार बच्चों की हत्या में दोषी ठहराया गया था। अभियोजकों ने इस मामले में तर्क दिया कि उसने गला दबाकर अपने बच्चों की हत्या की थी। जब बच्चों की हत्या हुई, तब उनकी उम्र नौ सप्ताह से तीन वर्ष के बीच थी। फिर अचानक कैसे ये महिला बेकसूर साबित हो गई?
जानकारी के अनुसार, साल 2021 में, दर्जनों वैज्ञानिकों ने ऑस्ट्रेलिया की खूंखार सीरियल किलर महिला कैथलीन फोलबिग की रिहाई के लिए एक याचिका दायर की। जिसमें कहा गया कि नए फोरेंसिक सबूतों से पता चलता है कि बच्चों की मौत के पीछे महिला नहीं है, बल्कि मौत का कारण दुर्लभ आनुवंशिक परिवर्तन या जन्मजात असामान्य बीमारी है।
न्यू साउथ वेल्स के अटॉर्नी-जनरल माइकल डेली ने कहा कि मई 2022 में शुरू की गई एक साल की जांच में कैथलीन बेकसूर साबित हुई और उसे क्षमा दान मिला। माइकल डेली ने सोमवार को कहा, "न्याय के हित में, कैथलीन फोल्बिग को जल्द से जल्द हिरासत से रिहा किया जाना चाहिए।"
इससे पहले पुख्ता फोरेंसिक साक्ष्य के अभाव में, अभियोजकों ने तर्क दिया था कि यह बहुत कम संभावना थी कि चार बच्चे अचानक मर जाएंगे। लेकिन जांच का नेतृत्व करने वाले सेवानिवृत्त न्यायाधीश टॉम बाथर्स्ट ने कहा कि बाद की जांच में ऐसी चिकित्सा स्थिति पाई गई जो बच्चों की मौतों का कारण हो सकती है।
