ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशदक्षिण अमेरिका के तीन देश अंधेरे में डूबे, गलियों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा

दक्षिण अमेरिका के तीन देश अंधेरे में डूबे, गलियों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा

बिजली आपूर्ति ठप होने से दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना, उरुग्वे और पराग्वे रविवार को अंधेरे में डूब गए। गलियों और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। ट्रैफिक सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया। इससे पांच करोड़ से...

दक्षिण अमेरिका के तीन देश अंधेरे में डूबे, गलियों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा
हिटी,ब्यूनस आयर्सMon, 17 Jun 2019 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

बिजली आपूर्ति ठप होने से दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना, उरुग्वे और पराग्वे रविवार को अंधेरे में डूब गए। गलियों और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। ट्रैफिक सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया। इससे पांच करोड़ से अधिक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।  ब्यूनस आयर्स में बिजली नहीं होने के बावजूद एकाध दुकानें खुली रहीं। संकट इस घड़ी में लोगों ने जनरेटर की मदद ली।

वहीं, उरुग्वे की राजधानी मोंटेविडियो में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। इस दौरान कुछ ही ट्रैफिक लाइट्स काम कर रहे थे। उरुग्वे पावर कंपनी यूटीई के मुताबिक सुबह करीब 7 बजे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना में हुई गलती की वजह से ऐसा हुआ है।

उधर, अर्जेंटीना के ऊर्जा सचिव ने बताया कि इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि धीरे-धीरे पराग्वे में बिजली आपूर्ति पटरी पर आ रही है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें