ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशशिखर वार्ता: ट्रंप अगले हफ्ते बताएंगे किम जोंग-उन से बातचीत करने की तिथि और स्थान

शिखर वार्ता: ट्रंप अगले हफ्ते बताएंगे किम जोंग-उन से बातचीत करने की तिथि और स्थान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गुरुवार को कहा कि वह फरवरी के अंत में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (Kim Jong-un) के साथ होने वाली दूसरी शिखर वार्ता की तारीख और जगह का ऐलान अगले...

शिखर वार्ता: ट्रंप अगले हफ्ते बताएंगे किम जोंग-उन से बातचीत करने की तिथि और स्थान
एजेंसी,वाशिंगटनFri, 01 Feb 2019 04:57 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गुरुवार को कहा कि वह फरवरी के अंत में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (Kim Jong-un) के साथ होने वाली दूसरी शिखर वार्ता की तारीख और जगह का ऐलान अगले सप्ताह करेंगे। ट्रंप ने कहा कि वह मंगलवार को कांग्रेस में अपने स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के दौरान कार्यक्रम का ऐलान करना चाहते हैं।

अमेरिका ने सोमालिया में 24 अल-शबाब आतंकवादियों को मार गिराया

न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक ट्रंप ने पत्रकारों को बताया कि वे बैठक करना चाहते हैं। ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने उत्तर कोरिया की परमाणु महत्वाकांक्षाओं को नियंत्रित करने के संबंध में आश्चर्यजनक प्रगति की है। ट्रंप ने कहा कि जनवरी 2017 में मेरे कार्यभार संभालने से पहले ऐसा लगता था कि हम उत्तर कोरिया के साथ युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब उत्तर कोरिया न तो मिसाइल, न रॉकेट और न ही परमाणु परीक्षण कर रहा है।

सीरिया में मारी गई अमेरिकी पत्रकार मैरी कोल्विन के परिवार को 2144 करोड़ देने का आदेश

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें