ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशअमेरिका जानें वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, कैरी बैग में ले जा सकेंगे लैपटॉप

अमेरिका जानें वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, कैरी बैग में ले जा सकेंगे लैपटॉप

हवाई यात्री अब अपने कैरी बैग में तरल पदार्थ व लैपटॉप ले जा सकेंगे। अमेरिका के चुनिंदा हवाईअड्डों पर चल रहा परीक्षण पूरी होने पर जांच तकनीक को व्यापक रूप से अपना लिया जाता है तो यात्री हवाईअड्डों के...

अमेरिका जानें वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, कैरी बैग में ले जा सकेंगे लैपटॉप
वाशिंगटन, एजेंसीTue, 31 Jul 2018 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

हवाई यात्री अब अपने कैरी बैग में तरल पदार्थ व लैपटॉप ले जा सकेंगे। अमेरिका के चुनिंदा हवाईअड्डों पर चल रहा परीक्षण पूरी होने पर जांच तकनीक को व्यापक रूप से अपना लिया जाता है तो यात्री हवाईअड्डों के सुरक्षा जांच केंद्रों पर अपने कैरी बैग में तरल पदार्थ व लैपटॉप ले जा सकेंगे। एक मीडिया की खबर के मुताबिक परिवहन सुरक्षा प्रशासन (TSA) ने सोमवार को कैरी बैग के लिए कंप्यूटेड टोमोग्राफी (सीटी) स्कैनर की परीक्षण योजना की घोषणा की। इन स्कैनरों को इस साल के अंत तक अमेरिकी हवाईअड्डों के 40 जगहों पर लगाया जाएगा।

एक्स-रे स्कैनिंग उपकरण 3-D तस्वीरें बनाते हैं, जिनका विस्फोटक और अन्य खतरनाक वस्तुओं के लिए तीन अक्षों पर विश्लेषण किया जा सकता है। सीटी तकनीक चिकित्सा में प्रयोग होने वाली इमेजिंग के लिए उपयोग होने वाली तकनीक की तरह ही है।

कैरी बैग के लिए वर्तमान में प्रयोग होने वाली स्क्रीनिंग मशीन 2-D तस्वीरें दशार्ती हैं। टीएसए प्रशासनिक डेविड पेकोस्के ने एक बयान में कहा, 'सीटी तकनीक का प्रयोग जांच केंद्रों पर घातक वस्तुओं का पता लगाने की क्षमता में काफी सुधार करता है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें