ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशमाइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ पहली बार दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनी Amazon

माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ पहली बार दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनी Amazon

माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ अमेजन पहली बार दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। अमेरिकी शेयर बाजार बंद होने पर अमेजन का मार्केट कैप 56 लाख करोड़ रुपए (796.8 अरब डॉलर) रहा। जबकि माइक्रोसॉफ्ट का वैल्यूएशन...

माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ पहली बार दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनी Amazon
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 08 Jan 2019 09:06 PM
ऐप पर पढ़ें

माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ अमेजन पहली बार दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। अमेरिकी शेयर बाजार बंद होने पर अमेजन का मार्केट कैप 56 लाख करोड़ रुपए (796.8 अरब डॉलर) रहा। जबकि माइक्रोसॉफ्ट का वैल्यूएशन 54.81 लाख करोड़ रुपए (783.4 अरब डॉलर) रहा। तीसरे नंबर पर अल्फाबेट और चौथे पर एप्पल है।

जेफ बेजोस दुनिया में सबसे अमीर
अमेजन के फाउंडर और सीईओ लंबे समय से दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 9.45 लाख करोड़ रुपए (135 अरब डॉलर) नेटवर्थ के साथ बेजोस नंबर-1 हैं। बिलेनियर इंडेक्स में 6.44 लाख करोड़ रुपए (92 अरब डॉलर) की नेटवर्थ के साथ बिल गेट्स दूसरे नंबर पर हैं।

आईफोन की बिक्री घटने से एप्पल पिछड़ी
लगातार 7 साल दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रहने के बाद एप्पल पिछले साल दिसंबर में माइक्रोसॉफ्ट से पिछड़ गई थी। फिलहाल 49.07 लाख करोड़ रुपए (701.1 अरब डॉलर) के मार्केट कैप के साथ एपल चौथे नंबर पर है। 

डिजिटल भुगतान बढ़ाने में नंदन नीलेकणि की सेवाएं लेगा आरबीआई

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें