ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशभारत से विदेश भेजा जा रहा एलर्जी पाउडर वाला लिफाफा

भारत से विदेश भेजा जा रहा एलर्जी पाउडर वाला लिफाफा

एथेंस स्थित संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) कार्यालय को संदिग्ध पाउडर वाला एक लिफाफा मिला, जो भारत से भेजा गया था। दमकल विभाग ने यह जानकारी दी। यूनान के कई विश्वविद्यालयों और...

भारत से विदेश भेजा जा रहा एलर्जी पाउडर वाला लिफाफा
एजेंसियां ,एथेंस|Mon, 21 Jan 2019 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

एथेंस स्थित संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) कार्यालय को संदिग्ध पाउडर वाला एक लिफाफा मिला, जो भारत से भेजा गया था। दमकल विभाग ने यह जानकारी दी।

यूनान के कई विश्वविद्यालयों और संस्थानों को भी इस तरह के दर्जनों संदिग्ध लिफाफे मिले हैं। एक पुलिस सूत्र ने कहा कि उच्चायुक्त के लिए आया लिफाफा उन 40 पत्रों की तरह ही था, जो हाल के दिनों में भारत से यूनान आए हैं।

अधिकारियों ने कहा, इस लिफाफे में एक औद्योगिक पदार्थ रखा था जो एलर्जी पैदा करता है, लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए घातक नहीं होता। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कुछ पत्रों में अंग्रेजी में आतंकी सामग्री लिखी थी।

यूनान की आतंकवाद रोधी इकाई ने पिछले सप्ताह लिफाफा भेजने वाले का पता लगाने के लिए जांच शुरू की थी। बीते शुक्रवार कई डाकघरों और लरीसा के एक शैक्षणिक संस्थान में पांच संदिग्ध लिफाफे पहुंचे थे।

अफगानिस्तान:सैन्य अड्डे पर तालिबान का हमला, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

2014 के आम चुनाव में EVM हैकिंग का दावा, चुनाव आयोग ने किया खारिज

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें