ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News विदेशआज महायुद्ध की आशंका, कुछ घंटों में इजरायल पर हमला कर सकता है ईरान और हिजबुल्लाह

आज महायुद्ध की आशंका, कुछ घंटों में इजरायल पर हमला कर सकता है ईरान और हिजबुल्लाह

Iran and Hezbollah: एक्सिओस की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकेन ने G7 देशों से कहा है कि इजरायल के खिलाफ ईरान और हिजबुल्लाह का हमला सोमवार से शुरू हो सकता है।

आज महायुद्ध की आशंका, कुछ घंटों में इजरायल पर हमला कर सकता है ईरान और हिजबुल्लाह
Nisarg Dixitलाइव हिन्दुस्तान,तेल अवीवMon, 05 Aug 2024 08:58 AM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया पर फिर एक बड़े युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। आशंकाएं जताई जा रही हैं कि इजरायल पर सोमवार को ईरान और हिजबुल्लाह हमला कर सकते हैं। खबर है कि इस संबंध में अमेरिका ने समकक्ष G7 देशों को चेतावनी भी दे दी है। इधर, कहा यह भी जा रहा है कि इससे पहले ही इजरायल भी अटैक को रोकने के लिए ईरान पर हमला कर सकता है।

एक्सिओस की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकेन ने G7 देशों से कहा है कि इजरायल के खिलाफ ईरान और हिजबुल्लाह का हमला सोमवार से शुरू हो सकता है। ब्लिंकेन ने ईरान और हिजबुल्लाह पर दबाव बनाने के लिए अमेरिका के करीबी सहयोगियों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल किया था, ताकि जवाबी हमले को कम से कम किया जा सके। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि हमलों के असर को सीमित करना ही युद्ध को रोकने का अच्छा मौका है।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ब्लिंकेन का कहना है कि अमेरिका को हमले के समय की सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसा अगले 24 से 48 घंटों में हो सकता है।

इजरायल भी तैयार
इधर, टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर इजरायल के सामने स्थिति साफ हो जाती है कि ईरान हमले की तैयारी कर रहा है, तो वह पहले ही स्ट्राइक पर विचार कर सकता है। रविवार शाम को ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल के सुरक्षा प्रमुखों के साथ बैठक की थी। इस मीटिंग में रक्षा मंत्री योआव गैलांट, IDF प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हेरजी हलेवी, मोसाध प्रमुख डेविड बार्ने और शिन बेट चीफ रोनेन बार मौजूद थे।

हमास चीफ की तेहरान में मौत
हाल ही में हमास प्रमुख इस्माइल हनियेह की ईरान की राजधानी तेहरान में एक हमले में मौत हो गई थी। इसके आरोप इजरायल पर लगाए जा रहे थे। हालांकि, इसपर इजरायल के अधिकारियों की तरफ से कुछ नहीं कहा गया था। अब एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लिंकेन ने इस बात पर जोर दिया है कि अमेरिका का मानना है कि ईरान और हिजबुल्लाह दोनों ही जवाबी कार्रवाई करेंगे।