ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशOMG: 69% पाकिस्तानियों को नहीं पता, क्या है इंटरनेट?

OMG: 69% पाकिस्तानियों को नहीं पता, क्या है इंटरनेट?

पाकिस्तान में 15 साल से लेकर 65 साल की उम्र के 69 फीसदी लोगों को नहीं मालूम है कि इंटरनेट क्या होता है। यह बात सूचना-संचार प्रौद्योगिकी है(आईसीटी) आधारित एक सर्वेक्षण में सामने आई...

OMG: 69% पाकिस्तानियों को नहीं पता, क्या है इंटरनेट?
लाइव हिन्दुस्तान टीम,इस्लामाबादTue, 13 Nov 2018 12:04 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान में 15 साल से लेकर 65 साल की उम्र के 69 फीसदी लोगों को नहीं मालूम है कि इंटरनेट क्या होता है। यह बात सूचना-संचार प्रौद्योगिकी है(आईसीटी) आधारित एक सर्वेक्षण में सामने आई है।
 
श्रीलंका के थिंक टैंक लाइर्नी एशिया द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण की रिपोर्ट सोमवार को डॉन में प्रकाशित हुई है। रिपोर्ट पाकिस्तान के 2,000 लोगों के सर्वेक्षण के आधार पर तैयार की गई है।

सर्वेक्षण थिंक टैंक ने दावा किया है कि नमूने की प्रक्रिया के तहत राष्ट्रीय स्तर पर 15 साल से 65 साल की उम्र की 98 फीसदी आबादी के प्रतिनिधित्व सुनिश्चित की गई है। लाइनर एशिया की सीईओ हेलनी गलपाया ने कहा, ‘पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) की वेबसाइट में 15.2 करोड़ सक्रिय सेल्युलर फोन धारक हैं।

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग में मृतकों की संख्या 29 हुई

VIRAL: फ्लाइट अटेंडेंट ने पैसेंजर के बच्चे को पिलाया अपना दूध

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें