Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

स्वीडन में कोरोना के खिलाफ दी जाएगी वैक्सीन की 5वीं खुराक, इन्हें मिलेगी प्राथमिकता

स्वीडिश सामाजिक मामलों की मंत्री लीना हॉलेंग्रेन ने कहा, "टीका गंभीर बीमारी और मृत्यु को रोकने के लिए हमारा सबसे मजबूत उपकरण है।" उन्होंने यह भी कहा है कि अभी महामारी खत्म नहीं हुई है।

offline
स्वीडन में कोरोना के खिलाफ दी जाएगी वैक्सीन की 5वीं खुराक, इन्हें मिलेगी प्राथमिकता
Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान
Wed, 25 May 2022 10:11 AM

कोरोना के खिलाफ बड़े पैमाने पर पूरी दुनिया में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। पहली और दूसरी खुराक के बाद कई देशों में बूस्टर डोज दिया जा रहा है। स्वीडन में गंभीर रूप से बीमार होने के जोखिम वाले लोगों के लिए वैक्सीन की पांचवीं खुराक देने की तैयारी चल रही है। इनमें गर्भवती महिलाएं और 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को प्रथमिकताएं दी जा रही हैं।

स्वीडन के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा देश को आगामी शरद ऋतु के दौरान बढ़े हुए प्रसार के लिए तैयार रहना चाहिए।

स्वीडिश सामाजिक मामलों की मंत्री लीना हॉलेंग्रेन ने कहा, "टीका गंभीर बीमारी और मृत्यु को रोकने के लिए हमारा सबसे मजबूत उपकरण है।" उन्होंने यह भी कहा है कि अभी महामारी खत्म नहीं हुई है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

विदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Vaccination Record Covid Vaccination World News In Hindi International News
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें