ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशकोरोना के कहर के बीच राहत भरी खबर, दुनिया में 15 लाख मरीज हुए ठीक

कोरोना के कहर के बीच राहत भरी खबर, दुनिया में 15 लाख मरीज हुए ठीक

कोरोनो वायरस का प्रकोप दुनिया भर में जारी है। इससे दुनिया में अब तक करीब 42 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 2.84 लाख से ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी है। हालांकि इसके बीच कुछ राहत देने वाली खबर यह...

कोरोना के कहर के बीच राहत भरी खबर, दुनिया में 15 लाख मरीज हुए ठीक
लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 12 May 2020 07:08 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोनो वायरस का प्रकोप दुनिया भर में जारी है। इससे दुनिया में अब तक करीब 42 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 2.84 लाख से ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी है। हालांकि इसके बीच कुछ राहत देने वाली खबर यह है कि अब तक संक्रमित मरीजों में से 15 लाख से ज्यादा ठीक होकर घर लौट चुके हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 15,09,420 संक्रमित इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। हालांकि अब तक कुल 42,21,750 लोग इसकी चपेट में आए जिनमें से 2,84,842 ने जान गंवाई।

मौतों में अमेरिका सबसे आगे : दुनिया में सबसे ज्यादा 80,870 मौतें अमेरिका में हुई हैं जबकि दूसरे नंबर पर ब्रिटेन है जहां 32,065 लोगों ने अब तक जान गंवाई है। इनके अलावा इटली (30,560), स्पेन (26,744), फ्रांस (26,643) और ब्राजील (11,207) हैं। वैसे यूरोप में कुल मिलाकर 16,50,881 लोग संक्रमित हुए, 1,53,352 की मौत हुई और 6,68,216 लोग ठीक हुए।

सिंगापुर में मरीज 23 हजार के पार : सिंगापुर में कोरोना के 876 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 23,822 हो गई है। देश में अब तक 3,225 मरीज ठीक हो चुके हैं। सिंगापुर में अभी करीब 1100 संक्रमित भर्ती हैं जिनमें से अधिकतर की हालत स्थिर है या सुधर रही है।

थाईलैंड में संक्रमित तीन हजार से ज्यादा : थाईलैंड में 24 घंटे में छह नए मरीज आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 3,015 हो गई। राष्ट्रीय कोरोना वायरस प्रतिक्रिया केंद्र के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, नए मामले दक्षिणी प्रांतों के हैं। देश में अब तक 56 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,796 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।

वहीं, कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित देशों में एक स्पेन में पिछले 24 घंटे में 123 लोगों की मौत हुई है जो गत 18 मार्च के बाद सबसे कम है। इस दिन 107 लोगों की मौत हुई थी। एक दिन पहले 143 लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। इसके साथ मृतकों की संख्या 26,744 हो गई है। संक्रमितों की मौत के मामले में अमेरिका, ब्रिटेन और इटली के बाद स्पेन का चौथा स्थान है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें