ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशकुर्द और तुर्की समर्थित लड़ाकों के बीच संघर्ष में सीरिया में 15 की मौत

कुर्द और तुर्की समर्थित लड़ाकों के बीच संघर्ष में सीरिया में 15 की मौत

उत्तरपूर्वी सीरिया में तुर्की समर्थित लड़ाकों और सीरिया समर्थित कुर्दों के बीच संघर्ष में 15 लोगों की मौत हो गई। एक निगरानी संस्था ने यह जानकारी दी। सीरिया मानवाधिकार पर्यवेक्षक के प्रमुख रामी अब्देल...

कुर्द और तुर्की समर्थित लड़ाकों के बीच संघर्ष में सीरिया में 15 की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीम,बेरूतSun, 27 Oct 2019 01:09 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तरपूर्वी सीरिया में तुर्की समर्थित लड़ाकों और सीरिया समर्थित कुर्दों के बीच संघर्ष में 15 लोगों की मौत हो गई। एक निगरानी संस्था ने यह जानकारी दी। सीरिया मानवाधिकार पर्यवेक्षक के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि तुर्की समर्थित नौ लड़ाके और कुर्द नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) के छह सदस्यों की मौत तल तमर और रास अल-ऐन में हो गई।

सरकारी समाचार एजेंसी 'सना ने पहले बताया था कि सीरिया सरकार के सुरक्षा बल तुर्की सीमा से लगे प्रांतीय रास अल-एन की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं। यह क्षेत्र तुर्की ने अपने कब्जे में ले लिया था। निगरानी संस्था ने बताया कि इस क्षेत्र में सीरिया सरकार ने बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें