Hindi Newsविदेश न्यूज़11 rounds fired at house of temple priest son in Canada Nijjar was murdered in same city - International news in Hindi

कनाडा में मंदिर के पुजारी के बेटे के घर पर 14 राउंड फायरिंग, इसी शहर में हुई थी निज्जर की हत्या

Canada Hindu Mandir: इसी शहर के एक गुरुद्वारे के पास आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर हत्या के आरोप लगाए थे।

Himanshu Jha एजेंसी, ओटावा।Fri, 29 Dec 2023 02:59 AM
share Share

कनाडा के सरे में प्रमुख हिंदू मंदिर प्रमुख के बेटे के घर पर अज्ञात बदमाशों ने 14 राउंड फायरिंग की है। आपको बता दें कि सरे को खालिस्तानी चरमंथियों का अड्डा माना जता है। इसी शहर के एक गुरुद्वारे के पास आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर हत्या के आरोप लगाए थे। हालांकि, उनके द्वारा आज तक कोई सबूत पेश नहीं किया गया।

यह घटना 27 दिसंबर 2023 को सुबह लगभग 8:03 बजे 80 एवेन्यू के 14900 ब्लॉक में हुई। सरे रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के एक बयान के अनुसार, जिस आवास पर फायरिंग की गई वह सरे में लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष सतीश कुमार के बड़े बेटे का है। इंडिया टुडे ने सतीश कुमार के हवाले बताया है कि उनके बेटे के घर पर हमला किया गया और कम से कम 14 राउंड फायरिंग की गई।

गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन गोली लगने से घर को नुकसान हुआ। पुलिस कई घंटों तक घटनास्थल पर रही, सबूतों की जांच की, गवाहों से बात की और संभावित सीसीटीवी फुटेज के लिए आस-पड़ोस में छापेमारी की। सरे आरसीएमपी जनरल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने जांच अपने हाथ में ले ली है और अधिकारी हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं।

यह घटना कनाडा में हिंदू समुदाय के लोग खालिस्तानी समूहों की बढ़ती उपस्थिति के साथ-साथ मंदिरों को निशाना बनाने वाली बर्बरता और बढ़ते हमलों से जूझ रहे हैं।

हाल की घटनाओं में सरे के लक्ष्मी नारायण मंदिर में भारत विरोधी पेंटिंग किए गए थे। ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र में मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना हुई थी। ये घटनाएं खालिस्तान समर्थक रैलियों और सिखों के लिए एक अलग राज्य के लिए जनमत संग्रह की मांग को लेकर ऑनलाइन बयानबाजी में वृद्धि के बाद हुई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें