ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशआईएस द्वारा पकड़े गए एक लाख नागरिक मानव कवच- संयुक्त राष्ट्र

आईएस द्वारा पकड़े गए एक लाख नागरिक मानव कवच- संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को कहा कि आशंका है कि इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन के जेहादियों ने मोसुल के पुराने शहर में एक लाख से अधिक इराकी नागरिकों को मानव कवच के रूप में बंधक बना रखा...

आईएस द्वारा पकड़े गए एक लाख नागरिक मानव कवच- संयुक्त राष्ट्र
जिनेवा, एजेंसीFri, 16 Jun 2017 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को कहा कि आशंका है कि इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन के जेहादियों ने मोसुल के पुराने शहर में एक लाख से अधिक इराकी नागरिकों को मानव कवच के रूप में बंधक बना रखा हो। 

इराकी बल आईएस से मोसुल वापस लेने के लिए लड़ रहे हैं। जेहादी समूह ने इस शहर पर 2014 में कब्जा कर लिया था और अपना बर्बर शासन स्थापित किया था। इराक में संरा शरणार्थी एजेंसी के प्रतिनिधि ब्रूनो गेड्डो ने कहा कि आईएस मोसुल के बाहर संर्ष में नागरिकों को पकड़ रहा है और उन्हें अपने कब्जे वाले पुराने शहर में जबरन भेज रहा है। उन्होंने जिनेवा में संवाददाताओं से कहा कि एक लाख से अधिक नागिरक अब भी पुराने शहर में बंधक हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन नागरिकों को मूल रूप से पुराने शहर में मानव कवच के रूप में रखा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें