Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़sheikh hasina bed captured protesters enters in Bangladesh PM residence lavish feast

हसीना के बेड पर कब्जा, PM आवास में घुसे प्रदर्शनकारी; खूब उड़ाई दावत

  • आंदोलनकारी शेख हसीना के आवास में घुस गए और उनके बिस्तर पर कब्जा कर लिया। वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवा आंदोलनकारी को जूते पहने हुए हसीना के बिस्तर पर लेटे हुए और एक पैर को दूसरे पैर के ऊपर रखे देखा जा सकता है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 01:22 PM
share Share

बांग्लादेश में आंदोलनकारी शेख हसीना के आवास में घुस गए हैं और उनके बिस्तर पर कब्जा कर लिया है। इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। वायरल हो रहे वीडियो में एक युवा आंदोलनकारी को जूते पहने हुए हसीना के बिस्तर पर लेटे हुए और एक पैर को दूसरे पैर के ऊपर रखे देखा जा सकता है। साथ ही वह यह भी चिल्ला रहा- गणभवन हमारे नियंत्रण में है। उल्लेखनीय है कि गणभवन, बांग्लादेश का पीएम आवास है।

बता दें बांग्लादेश में बिगड़ते हालातों के मद्देनजर शेख हसीना और उनकी बहन सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे अपने ढाका स्थित आवास गणभवन से सुरक्षित ठिकाने के लिए निकलीं। उनके जाने एक घंटे के भीतर, हजारों लोगों ने पीएम आवास पर हमला बोल दिया। उसके बाद से अंधाधुंध लूटपाट जारी है।

बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, कई प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास में प्रवेश किया। उनके हाथों में पीएम आवास में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं भी देखी गईं। गणभवन के अंदर से फर्नीचर और अलग-अलग सामान लेकर बाहर आ रहे लोगों की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आईं। इसी तरह का एक वीडियो बांग्लादेशी छात्र कार्यकर्ता ने फेसबुक पर शेयर किया।

वीडियो के डिस्क्रिप्शन में छात्र ने लिखा- हसीना का कमरा। इस वीडियो में एक युवक को दिखाया गया है जिसके सिर पर बांग्लादेशी झंडा नजर आ रहा है, वह जूते पहने हुए है और साफ नीली चादर में लिपटे बिस्तर पर लेटा हुआ है। बिस्तर पर पैर के ऊपर पैर रखकर वह जोर-जोर से चिल्लाता है कि उसने गणभवन पर कब्जा कर लिया है। एक अन्य वीडियो में प्रदर्शनकारियों के एक समूह को गणभवन के किचन में पकाए गए खाने का लुत्फ उठाते देखा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें