Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Russia did not leave even after surrender, blew up Ukrainian soldiers one by one Ruckus after VIDEO

सरेंडर के बाद भी नहीं छोड़ रहा रूस, यूक्रेनी सैनिकों को एक-एक कर उड़ा दिया; VIDEO के बाद मचा हंगामा

  • हाल ही में सामने आई एक वीडियो में यूक्रेनी सैनिकों को आत्मसमर्पण करने के बाद बेरहमी से मारते हुए दिखा गया है। ड्रोन से लिया गया वीडियो पोकरोवस्क शहर का बताया जा रहा है जहां रूस और यूक्रेन के बीच भीषण लड़ाई जारी है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 07:06 PM
share Share

पूर्वी यूक्रेन में जारी युद्ध के दौरान कथित तौर पर आत्मसमर्पण करने वाले यूक्रेनी सैनिकों पर पुतिन की सेना ने रहम नहीं की है और उन्हें एक-एक कर गोलियों से उड़ा डाला है। अब आत्मसमर्पण कर चुके यूक्रेनी सैनिकों की हत्या पर बवाल मच गया है। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने रूस की इस हरकत के खिलाफ आवाज उठाई है। हाल ही में सामने आई एक वीडियो में यूक्रेनी सैनिकों को आत्मसमर्पण करने के बाद बेरहमी से मारते हुए दिखा गया है। ड्रोन से लिया गया वीडियो पोकरोवस्क शहर का बताया जा रहा है जहां रूस और यूक्रेन के बीच भीषण लड़ाई जारी है।

सीएनएन द्वारा जारी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन यूक्रेनी सैनिक अपने हाथ पीछे किए हुए, धूल भरी सड़क पर घुटनों के बल बैठे हैं। कुछ ही देर में बिना किसी चेतावनी के वे जमीन पर गिर पड़ते हैं। यह घिनौनी हरकत पास में मौजूद रूसी सैनिकों द्वारा की गई, जिन्होंने आत्मसमर्पण के बावजूद इन यूक्रेनी सैनिकों को गोली मार दी।

यूक्रेनी रक्षा खुफिया एजेंसियों के अनुसार, इस तरह की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं। पिछले नवंबर से अब तक, 15 ऐसे मामलों का रिकॉर्ड सीएनएन को सौंपा गया है, जिनमें ड्रोन फुटेज और ऑडियो क्लिप्स के जरिए इस तरह की हत्याओं का सबूत मिला है। यूक्रेन के वरिष्ठ वकील जनरल एंड्री कोस्टिन ने बताया कि उनके कार्यालय ने अब तक 28 ऐसी घटनाओं की जांच शुरू की है, जिसमें 62 यूक्रेनी सैनिकों की हत्या की जा चुकी है।

यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि यह रूस द्वारा बनाई गई एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। उनका दावा है कि इन हत्याओं में कई रूसी सैन्य अधिकारियों की संलिप्तता है। इन जघन्य कृत्यों को मानवता के खिलाफ अपराध करार देने की भी मांग यूक्रेनी सरकार कर रही है। मई में जपोरिझ्झिया के रोबोटिन गांव की एक और घटना का वीडियो भी यूक्रेन की खुफिया एजेंसी ने जारी किया है, जिसमें आत्मसमर्पण के बाद यूक्रेनी सैनिकों को गोली मारी जाती है। इस वीडियो के साथ जारी की गई ऑडियो क्लिप में एक रूसी अधिकारी अपने साथी सैनिक को यूक्रेनी बंदियों को मारने का आदेश देता सुनाई देता है। अब यूक्रेन सरकार ने इन घटनाओं को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उठाने का फैसला किया है, ताकि रूस के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें