Hindi Newsविदेश न्यूज़Russia calls Iran important partner amid reports of missile supplies in Ukraine war

इजरायल और ईरान में तनाव के बीच पुतिन ने तेहरान को बताया अपना अहम साथी, क्या है रणनीति

  • ईरान द्वारा रूस को हथियार आपूर्ति की खबरों के बीच रूस ने ईरान को अपना अहम साथी बताया है। वहीं ईरान ने इन खबरों का खंडन किया है और इस दावे को गलत बताया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Sep 2024 05:08 AM
share Share

इजरायल और ईरान के बीच की तनातनी चरम पर पहुंचती दिख रही है। इस बीच अब रूस की ईरान से नजदीकियां बढ़ रही है। रूस के प्रवक्ता ने सोमवार को यह टिप्पणी कि ईरान रूस का अहम साथी है। रूस ने उन खबरों का भी खंडन नहीं किया है कि तेहरान उसे यूक्रेन युद्ध के लिए बैलिस्टिक मिसाइल भेज रहा है। इससे पहले यूरोपीय यूनियन ने कहा था कि उसके पास विश्वसनीय जानकारी है कि ईरान रूस को मिसाइलों की आपूर्ति कर रहा है। फरवरी 2022 में रूस के यूक्रेन आक्रमण शुरू करने के बाद से मास्को और तेहरान काफी करीब आ गए हैं। ईरान ने युद्ध के लिए अपने शहीद ड्रोन की आपूर्ति भी की है।

हालांकि ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एक वरिष्ठ कमांडर ने इन खबरों का खंडन किया है। अल जजीरा ने सेंट्रल हेडक्वार्टर के डिप्टी कमांडर ब्रिगेडियर फ़ज़लुल्लाह नोज़ारी के हवाले से बताया, "रूस को कोई मिसाइल नहीं भेजी गई और यह दावा एक तरह का साइकोलॉजिकल युद्ध है।" नोज़ारी ने कहा, "ईरान यूक्रेन-रूस संघर्ष में किसी भी पक्ष का समर्थन नहीं करता है।" वहीं ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम युद्ध के एक पक्ष को हथियार निर्यात करने में ईरान की भूमिका के दावों को खारिज करते हैं।" उन्होंने कहा, "ईरान पर आरोप लगाने वाले वे लोग हैं जो युद्ध के एक पक्ष को सबसे बड़े हथियार निर्यातकों में से हैं।" उन्होंने दोहराया कि तेहरान यूक्रेन में युद्ध का हिस्सा नहीं है।

ईरान और उत्तर कोरिया की ओर रुख करता रूस

जहां ईरान ने रिपोर्ट का खंडन करने की कोशिश की वहीं रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा, "हमने यह रिपोर्ट देखी है। हर बार ऐसा नहीं होता है कि इस तरह की जानकारी सच हो।" पेसकोव ने कहा, "ईरान हमारा महत्वपूर्ण साझेदार है। हम अपने व्यापार और आर्थिक संबंधों को विकसित कर रहे हैं। गौरतलब है कि पश्चिमी प्रतिबंधों की वजह से रूस को यूक्रेन से लड़ने के लिए हथियारों की आपूर्ति के लिए ईरान और उत्तर कोरिया की ओर रुख करना पड़ा है। पिछले सप्ताह कीव ने चेतावनी दी थी कि तेहरान और मॉस्को के बीच बढ़ते सैन्य सहयोग से न केवल यूक्रेन, बल्कि यूरोप को भी खतरा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से दोनों पर दबाव बढ़ाने की अपील की थी।

तेहरान पर नए प्रतिबंध की तैयारी

इस बीच व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को वाशिंगटन में कहा कि वह हथियारों के सप्लाई की रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सकते।" उन्होंने कहा, "ऐसी स्थिति का यूक्रेन और मिडिल ईस्ट दोनों पर हानिकारक प्रभाव पड़ेगा।" वहीं यूरोपीय यूनियन के एक प्रवक्ता ने कहा है कि उसके सहयोगियों ने यह खुफिया जानकारी साझा की है। साथ ही उन्होंने यह चेतावनी भी दी है कि डिलीवरी की पुष्टि होने पर तेहरान पर नए प्रतिबंध भी लगाए जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें