Hindi Newsविदेश न्यूज़Rockets fired from Iran on Israel, civilians hiding in bomb shelters, says Israel Defence Forces

एक और मोर्चे पर इजरायल के खिलाफ ऐलान-ए-जंग, ईरान ने दागीं 150 मिसाइलें, IDF ने नागरिकों को छुपाया

आज ही शाम अमेरिकी अधिकारी ने चेतावनी जारी करते हुए इजरायल को आगाह किया था कि ईरान बैलिस्टिक मिसाइल से हमले की योजना बना रहा है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 05:47 PM
share Share

ईरान और इजरायल के बीच युद्ध का नया मोर्चा खुलता जा रहा है। दोनों देशों के बीच भारी तनाव और तकरार के बीच ईरान ने इजरायल पर 150 से ज्यादा मिसाइलों से हमला बोला है।  इजरायली मीडिया आउटलेट इजरायली नेशनल न्यूज ने 200 से ज्यादा मिसाइल दागने की पुष्टि की है। इजरायली सुरक्षा बल ने कहा है कि इन हमलों को देखते हुए इजरायली नागरिकों को बम शेल्टर समेत अन्य  सुरक्षित ठिकानों पर ले जाया गया है। आज ही अमेरिकी अधिकारी ने चेतावनी जारी करते हुए इजरायल को आगाह किया था कि ईरान बैलिस्टिक मिसाइल से हमले की योजना बना रहा है।

शुरुआती दौर में इजराइली सेना का कहना है कि ईरान ने इजराइल पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं, और पूरे देश में हवाई हमले के सायरन बज रहे हैं।  निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और बम आश्रयों के पास रहने का आदेश दिया गया है। इजराइल ने पहले ही चेतावनी दे रखी है कि अगर ईरान हमला करता है तो इसके "नतीजे" गंभीर होंगे। इसके बाद माना जा रहा है कि इजरायल भी ईरान पर जवाबी हमला करेगा।

मिडिल-ईस्ट में उपजे संकट के बीच ईरान ने इजरायल पर ये हमले तब किए हैं, जब इजरायली सेना ने आज ही (मंगलवार को) लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया है और लेबनान के लगभग दो दर्जन सीमावर्ती कस्बों को खाली करने की चेतावनी दी है। इस हमले से इतर इजरायल के जाफा में भी फायरिंग की घटना हुई है। इस घटना में 3 लोगों के मारे जाने की सूचना है। इसे आतंकी हमला करार दिया गया है। तेव अवीव में भी रॉकेट दागे गए हैं। इसे हिज्बुल्लाह ने अंजाम दिया है। 

इसके अलावा लेबनान और इजरायल सीमा पर बड़े पैमाने पर आसमान में क्रॉस बॉर्डर रॉकेट हमले हुए हैं। इजरायल की तरफ से भी लेबनान में रॉकेट दागे गए हैं। ताजा ईरानी हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि इजरायली क्षेत्र में एक साथ सैकड़ों मिसाइल दागे जा रहे हैं।

ये भी पढ़े:छिड़ने जा रही भीषण जंग, ईरान दागने वाला है बैलिस्टिक मिसाइल; US का बड़ा दावा
ये भी पढ़े:इजरायल पर ईरान का ताबड़तोड़ हमला, भारत ने अपने नागरिकों को किया अलर्ट
ये भी पढ़े:इजरायल के जाफा में आतंकवादी हमला, हमलावरों ने बरसाई अंधाधुंध गोलियां
ये भी पढ़े:लेबनान में चढ़ाई इजरायल पर भारी न पड़ जाए! 18 साल पहले हिजबुल्लाह ने ऐसे छकाया

 

जैसे ही ईरान की तरफ से इजरायल के अलग-अलग इलाकों में मिसाइलें दागी गईं,इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने राष्ट्र के नाम एक घोषणा में कहा, "प्रिय नागरिकों, कुछ समय पहले, ईरान से इजरायल की ओर मिसाइलें दागी गईं हैं। आपसे सतर्क रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का ठीक से पालन करने का अनुरोध किया जाता है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें