शेख हसीना की बिल्ली को भी नहीं छोड़ा, 40 हजार में बेच दिए प्रदर्शनकारी; अब ऐसे आई वापस
- बांग्लादेश के गणभवन (प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास) में हाल ही में हुए प्रदर्शन के दौरान शेख हसीना की पसंदीदा बिल्ली पर्सी और अन्य पालतू जानवरों को भी लूट लिया गया था। पर्सी को प्रदर्शनकारियों ने 40 हजार बांग्लादेशी टका में बेच दिया था।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सबसे प्रिय पालतू बिल्ली पर्सी हाल ही में एक अजीब और दिलचस्प घटनाक्रम के केंद्र में आ गई है। बांग्लादेश के गणभवन (प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास) में हाल ही में हुए प्रदर्शन के दौरान पर्सी और अन्य पालतू जानवरों को भी लूट लिया गया था। गणभवन में प्रदर्शनकारियों ने न केवल प्रधानमंत्री आवास को निशाना बनाया बल्कि वहां के पालतू जानवरों को भी अपना शिकार बनाया। शेख हसीना के प्यारी पर्सी बिल्ली भी इस लूटपाट का शिकार बनी। एक स्वयंसेवी संगठन ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि प्रदर्शनकारियों ने पर्सी को चुरा लिया और उसे 40,000 बांग्लादेशी टका में बेच दिया। पर्सी के अलावा गणभवन से हंस, खरगोश, बकरियां और मछलियां भी लूट ली गईं।
इस घटना के बाद बांग्लादेश की स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स ने पर्सी को वापस हासिल करने में सफलता प्राप्त कर ली है। पर्सी को शेख हसीना के आवास में वापस भेज दिया गया। इसके अलावा, गणभवन के अन्य पालतू जानवरों को भी वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है।
एक स्वयंसेवी संगठन ने फेसबुक पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि गणभवन में लूटपाट के बाद पर्सी को 40,000 बांग्लादेशी टका में बेचा गया था। संगठन ने कहा कि वे केवल पर्सी ही नहीं, बल्कि गणभवन से लूटे गए सभी जानवरों को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। शेख हसीना का जर्मन शेफर्ड कुत्ता भी इस लूटपाट का शिकार बना।
बताया जा रहा है कि गणभवन में जानवरों की देखभाल करने के लिए तैनात कर्मियों को वापस लाया जाएगा। इस समय गणभवन के पशुओं के उपचार की भी व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा संगठन ने गणभवन से जानवरों को लूटने वालों से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द जानवरों को वापस करें और उन्हें गणभवन के गेट पर गार्ड को सौंप दें।
हाल के दिनों बांग्लादेश में हुए व्यापक विरोध ने शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद के अलावा बांग्लादेश छोड़ने पर मजबूर कर दिया। शेख हसीना के प्रधानमंत्री आवास छोड़ने के बाद कई प्रदर्शनकारी गणभवन में घुस गए और जानवरों को लूट लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि कैसे प्रदर्शनकारी हंसों, खरगोशों, और बकरियों को अपने कंधों और गोद में उठाकर ले जा रहे थे। इस दृश्य ने पशु प्रेमियों को गहरा आघात पहुंचाया और उन्होंने तुरंत कार्रवाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।