Hindi Newsविदेश न्यूज़Preparations to abolish the education department in America 1300 employees will be laid off

कट्टरपंथियों का गढ़ है शिक्षा विभाग, बंद कर दूंगा; ट्रंप ने किया 1300 कर्मचारियों की छटनी का ऐलान

  • मैकमाहन ने 3 मार्च को एक ज्ञापन में कर्मचारियों को कटौती के लिए तैयार रहने को कहा था। उन्होंने इसे विभाग का अंतिम मिशन बताया, जिसमें नौकरशाही को खत्म कर राज्य सरकारों को अधिक अधिकार देना शामिल है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 08:28 AM
share Share
Follow Us on
कट्टरपंथियों का गढ़ है शिक्षा विभाग, बंद कर दूंगा; ट्रंप ने किया 1300 कर्मचारियों की छटनी का ऐलान

अमेरिका के शिक्षा विभाग ने मंगलवार को 1300 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है। इसके साथ ही कर्मचारियों की संख्या आधे से भी कम हो जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को इस कटौती की जानकारी दी है। इसके बाद यह सवाल उठ रहा है कि विभाग अपनी सामान्य कार्यप्रणाली को कैसे जारी रखेगा। ट्रंप प्रशासन पहले ही विभाग के कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर चुका था। कई कर्मचारियों से जबरन इस्तीफे लिए गए थे। इस नई छंटनी के बाद शिक्षा विभाग में स्टाफों की संख्या लगभग आधी रह जाएगी।

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिकी की गद्दी संभालने के बाद खर्चों में कटौती की बात कही है। इसके लिए उन्होंने एलन मस्क की अगुवाई में DOGE का गठन किया है। सरकार के विभिन्न विभागों में हजारों नौकरियां कटने का अनुमान है। इन विभागों में वेटरन्स अफेयर्स, सोशल सिक्योरिटी प्रशासन और अन्य एजेंसियां शामिल हैं। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने न्यूयॉर्क, बोस्टन, शिकागो और क्लीवलैंड जैसे शहरों में अपने कार्यालयों के किराये पर भी रोक लगा दी है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे अपनी प्रमुख जिम्मेदारियों को जारी रखेंगे, जैसे कि स्कूलों को सरकारी सहायता का वितरण, छात्रों के लिए ऋण की व्यवस्था और पेल ग्रांट्स की निगरानी शामिल है। शिक्षा सचिव लिंडा मैकमाहन ने मंगलवार को एक साक्षात्कार में कहा कि वह विभाग में ब़लोट को कम करना चाहती थीं ताकि अधिक पैसा स्थानीय शिक्षा प्राधिकरणों को भेजा जा सके।

मैकमाहन ने 3 मार्च को एक ज्ञापन में कर्मचारियों को कटौती के लिए तैयार रहने को कहा था। उन्होंने इसे विभाग का अंतिम मिशन बताया, जिसमें नौकरशाही को खत्म कर राज्य सरकारों को अधिक अधिकार देना शामिल है।

शिक्षा विभाग ने मंगलवार को कर्मचारियों को सूचित किया कि उसके वाशिंगटन मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय बुधवार को बंद रहेंगे और फिर गुरुवार को फिर से खोले जाएंगे।

राष्ट्रपति ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान शिक्षा विभाग को समाप्त करने का वादा किया था। उनका कहना था कि यह विभाग कट्टरपंथियों, उन्मादी और मार्क्सवादी से घिरा हुआ है। मैकमाहन ने यह माना कि केवल कांग्रेस के पास इस विभाग को समाप्त करने की शक्ति है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि विभाग को कटौती और पुनर्गठन की आवश्यकता हो सकती है। कुछ आलोचक और विपक्षी दल इस कदम को लेकर चिंतित हैं। वह इसकी आलोचना कर रहे हैं।

आपको बता दें कि अमेरिका का शिक्षा विभाग पहले से ही कैबिनेट स्तर की एजेंसियों में सबसे छोटा विभाग था, जिसमें 3,100 लोग वाशिंगटन में और 1,100 लोग देश भर के क्षेत्रीय कार्यालयों में काम कर रहे थे। ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से विभाग के कर्मचारियों पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें