पहले धमाका और फिर बंदूक की नोंक पर बनाया बंधक, पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक का खौफनाक मंजर- VIDEO
- Pakistan Train Hijack Viral Video: पाकिस्तान में हुई ट्रेन हाईजैक का खौफनाक मंजर सामने आया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पहले ट्रेन में बड़ा धमाका होता है, फिर कुछ देर में बंधक बने यात्री देखे जा सकते हैं।

Pakistan Train Hijack Viral Video: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में 11 मार्च को विद्रोही गुट ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया और सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया। 24 घंटे बाद भी यात्रियों को बचाने का अभियान चल रहा है। पाकिस्तानी सेना द्वारा बताया गया है कि सुरक्षा बलों ने कम से कम 27 विद्रोहियों को मार गिराया और 155 यात्रियों को बचा लिया गया है। जवाबी हमले में कम से कम 9 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं। इस बीच कुछ प्रो-बलूच समूहों ने ट्रेन हाईजैक का सनसनीखेज वीडियो शेयर किया है। वीडियो में ट्रेन के पास धमाका और बंदूक की नोंक पर अगवा किए यात्रियों को देखा जा सकता है।
कहा जा रहा है कि इस हमले का यह पहला और इकलौता वीडियो है। हालांकि, अभी तक इस वीडियो की पुष्टि न तो पाकिस्तानी सरकार ने की है और न ही विद्रोही गुट ने। लाइव हिन्दुस्तान भी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो में क्या दिख रहा
1 मिनट 23 सेकंड के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन पहाड़ी इलाके से गुजर रही है। यह जगह बलूचिस्तान का क्षेत्र बताया जा रहा है। कुछ ही देर बाद, नौ डिब्बों वाली क्वेटा-पेशावर यात्री ट्रेन जाफर एक्सप्रेस के आगे के डिब्बों से काले धुएं का गुबार उठता है। वीडियो में विस्फोट साफ तौर पर देखा जा सकता है। वीडियो में थोड़ा आगे कुछ हथियारबंद आतंकी ट्रेन के पास नजर आते हैं। उनके साथ सादे कपड़ों में यात्री बैठे हुए देखे जा सकते हैं। वीडियो में ट्रेन रुकी हुई है।
घटना के बारे में
मंगलवार 11 मार्च को नौ डिब्बों वाली ट्रेन जाफर एक्सप्रेस में 450 से अधिक यात्री सवार थे। ट्रेन क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी। जब ट्रेन गुडालार और पीरू कोनेरी के बीच एक सुरंग से गुजर रही थी, तभी उस पर हमला किया गया। इस हमले में कई यात्री घायल हुए और सैकड़ों को बंधक बना लिया गया। बाद में सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 27 विद्रोहियों को मार गिराया और 155 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया। बाकी बचे यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
पाकिस्तान सरकार को अल्टीमेटम
विद्रोही गुट ने ट्रेन को पटरी से उतारकर अपने कब्जे में लेने का दावा किया है। समूह ने कहा कि उसने कुछ सुरक्षाकर्मियों को मार डाला और 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें कई सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। विद्रोहियों ने एक बयान में चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तानी सेना कोई एयरस्ट्राइक अभियान शुरू करती है, तो "सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।