पाक का पड़ा आतंक से पाला, 20 सैनिकों को मौत के घाट उतारा; BLA का दावा, अब एयर स्ट्राइक की तैयारी
ट्रेन हाईजैक करने के बाद बीएलए ने एक बयान जारी कर शहबाज सरकार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाक आर्मी उनके खिलाफ एक्शन लेती है तो वह सभी बंधकों को मार देंगे।

पड़ोसी देश पाकिस्तान इस समय एक भारी संकट से गुजर रहा है। वहां के पश्चिमी पहाड़ी प्रांत बलूचिस्तान में एक ट्रेन अगवा करने वाले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के बंदूकधारी विद्रोहियों ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के 20 जवानों की हत्या कर दी है। इसके अलावा BLA ने यह भी दावा किया है कि अभी भी 182 यात्री उसके कब्जे में हैं। अभी भी हाईजैक हुई ट्रेन उसी सुंरग में खड़ी है। ट्रेन हाईजैक करने के बाद बीएलए ने एक बयान जारी कर शहबाज सरकार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाक आर्मी उनके खिलाफ एक्शन लेती है तो वह सभी बंधकों को मार देंगे।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से लगे बलूचिस्तान प्रांत की आजादी की मांग करने वाले बीएलए ने कहा कि उसने 20 सैनिकों को मार गिराया है और एक ड्रोन को भी मार गिराया है। हालांकि बीएलए ने कहा है कि उसने महिलाओं, बच्चों, बूढ़ों समेत बलूच नागरिकों को आजाद कर दिया है और उन्हें सुरक्षित निकलने का रास्ता दे दिया है।
ट्रेन पर सवार थे 450 से ज्यादा यात्री
बलूच बंदूकधारी विद्रोहियों ने मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को उस समय अगवा कर लिया था और उस पर सवार करीब 450 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया, जब ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी। बंदूकारियों ने इस दौरान ट्रेन पर अंधाधुंध गोलीबारी भी की, जिसमें कई यात्री घायल हो गए। रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ट्रेन का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
बलूच बंदूकधारियों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब ट्रेन आब-ए-गम इलाके के पास सुरंग संख्या 8 से गुजर रही थी, तभी बलूच उग्रवादियों ने सुरंग का रेलवे ट्रैक उड़ा दिया। इससे जाफर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इसके बाद ट्रेन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि बलूच आतंकियों ने इलाके का फायदा उठाया, जहाँ 17 सुरंगें हैं, जिससे ट्रेनें धीमी गति से चल रही थीं।
अमेरिका-ब्रिटेन में प्रतिबंधित है BLA
इस घटना के बाद प्रांतीय सरकार ने अधिकारियों को ‘आपातकालीन कदम’ उठाने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि नौ डिब्बों में लगभग 500 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी तभी गुदलार और पीरू कोनेरी इलाकों के बीच उस पर गोलीबारी की गई। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उसने ट्रेन को बेटपरी कर उसपर कब्जा कर लिया।यह समूह पाकिस्तान के अलावा ब्रिटेन और अमेरिका में भी प्रतिबंधित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।