एयरस्ट्राइक रोको, वरना मारे जाएंगे बंधक; ट्रेन हाईजैक के बाद बलूच आर्मी का पाकिस्तान सरकार को अल्टीमेटम
- पाकिस्तान के अशांत इलाके में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक ने शहबाज शरीफ सरकार की नींद उड़ा दी है। 450 से अधिक यात्रियों को बलूचिस्तान आर्मी ने बंदूक की नोंक पर रखा है। अब पाकिस्तान सरकार को अल्टीमेटम दिया है।

पाकिस्तान में आतंकियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। इस घटना ने शहबाज शरीफ सरकार की नींद उड़ा दी है। इस ट्रेन में 450 से अधिक यात्री सवार हैं। सभी यात्रियों को बंदूक की नोंक पर रखा गया है। विद्रोही गुट बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकियों ने पाकिस्तान सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर यात्रियों को बचाने के लिए सेना ने एयरस्ट्राइक नहीं रोकी, तो वे सभी बंधकों को मार डालेंगे।
बलूच आर्मी ने एक बयान में कहा कि ट्रेन हाईजैक करने के बाद पाकिस्तानी सेना के जमीनी हमले को उन्होंने नाकाम कर दिया है। पाकिस्तानी सेना पीछे हट चुकी है, लेकिन हेलीकॉप्टरों और ड्रोन से हवाई हमले लगातार जारी हैं। BLA ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान ने हवाई हमला जारी रखा तो वे 100 से अधिक बंधकों की हत्या कर देंगे। बता दें कि ट्रेन हाईजैक की यह घटना पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के एक संवेदनशील इलाके में हुई है।
पाक सरकार ने क्या कहा
खबरों के मुताबिक, विद्रोहियों के हमले में ट्रेन का चालक घायल हो गया है और उसमें सुरक्षा गार्ड ने जवाबी गोलीबारी की है। ‘डॉन न्यूज’ ने सरकारी प्रवक्ता शाहिद रिंद के हवाले से बताया कि यह हमला क्वेटा से पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस पर बोलन जिले में हुआ। प्रांतीय सरकार के एक बयान में कहा गया कि सिबी अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है। उसने कहा कि एम्बुलेंस और सुरक्षा बल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
रिंद ने कहा कि पहाड़ी इलाका होने के कारण अधिकारियों को घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। बयान के मुताबिक, ‘‘रेलवे विभाग ने बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर और ट्रेन भेजी हैं।’’ बयान में कहा गया, ‘‘घटना के पैमाने और आतंकवादी पहलू का पता लगाया जा रहा है। बलूचिस्तान सरकार ने आदेश दिया है कि आपातकालीन उपाय किए जाएं और सभी संस्थाएं सक्रिय रहें।’’
इस बीच, रेलवे नियंत्रक मुहम्मद कासिफ ने बताया है कि नौ डिब्बों वाली इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा, ‘‘ट्रेन को सुरंग संख्या 8 में हथियारबंद लोगों ने रोक दिया गया। यात्रियों और कर्मचारियों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’
गौरतलब है कि पिछले वर्ष अक्टूबर में पाकिस्तान रेलवे ने डेढ़ महीने से अधिक समय के निलंबन के बाद क्वेटा और पेशावर के बीच रेल सेवाएं बहाल करने की घोषणा की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।